facebookmetapixel
GCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

Closing Bell: ऑलटाइम हाई से नीचे आया शेयर बाजार, Sensex 210 अंक टूटा, Nifty में भी गिरावट  

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और कोटक बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे।

Last Updated- June 28, 2024 | 4:16 PM IST
Share Market

Stock Market: बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली के बीच दलाल स्ट्रीट पर शुक्रवार को लगातार चार दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन की शुरुआत में नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचने के बाद फिसलकर लाल निशान पर बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज तेजी के साथ 79,457.58 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 79,672 अंक के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। अंत में सेंसेक्स 210.45 अंक यानी 0.27 फीसदी टूटकर 79,032.73 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 33.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,010.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,985.80 और 24,174.00 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और टाइटन सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, SBI, HUL, NTPC, सन फार्मा और HCL टेक भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और कोटक बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, JSW स्टील, मारुति, HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, TCS, बजाज फाइनेंस, M&M, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, L&T, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और ITC नुकसान में रहे।

Also read: Morgan Stanley, Citi, Jefferies: ब्रोकरेज ने रिलायंस-जियो, एयरटेल के टैरिफ इजाफे को किया डिकोड

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड-तोड़ तेजी दर्ज की गई जिससे बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ़्टी (Nifty) अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए थे।

सेंसेक्स 0.72 प्रतिशत या 568.93 अंक की छलांग के साथ 79,243.18 के ऐतिहासिक लेवल पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी-50 भी 0.74 फीसदी या 175.70 अंक की बढ़त के साथ 24,044.50 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ था।

First Published - June 28, 2024 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट