facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Forex Reserves: भारत पर विदेशी निवेशक मेहरबान, 1 मार्च को समाप्त सप्ताह में 6.55 अरब डॉलर बढ़ा फॉरेक्स रिजर्व

India's Forex Reserves: RBI के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, Gold Reserves का मूल्य 56.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 48.417 अरब डॉलर हो गया।

Last Updated- March 08, 2024 | 5:41 PM IST
India's forex kitty declines $5.69 bn to $634.58 bn, shows RBI data भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर घटकर 634.58 अरब डॉलर पर आया

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 1 मार्च को समाप्त सप्ताह में 6.55 अरब डॉलर बढ़कर 625.63 अरब डॉलर हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले यानी 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह में यह 2,06,12 करोड़ रुपये यानी 2.975 अरब डॉलर बढ़कर 619.072 अरब डॉलर हो गया था।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गई थी। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

Foreign Currency Assets में इजाफा

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 1 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 6.043 अरब डॉलर बढ़कर 554.231 अरब डॉलर हो गई।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा

RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 56.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 48.417 अरब डॉलर हो गया। 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह में इसमें 47.2 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी और यह बढ़कर 47.848 अरब डॉलर हो गया था।

SDR हुआ कम

विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.180 अरब डॉलर हो गया। जबकि, पिछले सप्ताह में यह 8.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.197 अरब डॉलर हो गया था।

IMF के पास कितना भारत का रिजर्व?

इसी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 4.1 करोड़ घटकर 4.798 अरब डॉलर हो गया। 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह में यह 9 मिलियन बढ़कर 4.839 अरब डॉलर हो गया था।

First Published - March 8, 2024 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट