facebookmetapixel
GST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्ट

Forex Reserves: भारत पर विदेशी निवेशक मेहरबान, 1 मार्च को समाप्त सप्ताह में 6.55 अरब डॉलर बढ़ा फॉरेक्स रिजर्व

India's Forex Reserves: RBI के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, Gold Reserves का मूल्य 56.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 48.417 अरब डॉलर हो गया।

Last Updated- March 08, 2024 | 5:41 PM IST
India's forex kitty declines $5.69 bn to $634.58 bn, shows RBI data भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर घटकर 634.58 अरब डॉलर पर आया

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 1 मार्च को समाप्त सप्ताह में 6.55 अरब डॉलर बढ़कर 625.63 अरब डॉलर हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले यानी 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह में यह 2,06,12 करोड़ रुपये यानी 2.975 अरब डॉलर बढ़कर 619.072 अरब डॉलर हो गया था।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गई थी। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

Foreign Currency Assets में इजाफा

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 1 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 6.043 अरब डॉलर बढ़कर 554.231 अरब डॉलर हो गई।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा

RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 56.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 48.417 अरब डॉलर हो गया। 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह में इसमें 47.2 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी और यह बढ़कर 47.848 अरब डॉलर हो गया था।

SDR हुआ कम

विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.180 अरब डॉलर हो गया। जबकि, पिछले सप्ताह में यह 8.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.197 अरब डॉलर हो गया था।

IMF के पास कितना भारत का रिजर्व?

इसी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 4.1 करोड़ घटकर 4.798 अरब डॉलर हो गया। 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह में यह 9 मिलियन बढ़कर 4.839 अरब डॉलर हो गया था।

First Published - March 8, 2024 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट