facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 29 प्रतिशत

राजकोषीय घाटे में कमी का कारण आरबीआई का लाभांश भुगतान और पूंजीगत व्यय में गिरावट, दूसरी छमाही में खर्च बढ़ाने की चुनौती

Last Updated- October 30, 2024 | 10:44 PM IST
fiscal deficit

महालेखा नियंत्रक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा 4.7 लाख करोड़ रुपये है। यह वित्त वर्ष 2025 के बजट अनुमान का 29.4 प्रतिशत है। यह पिछले साल की समान अवधि में बजट अनुमान के 39.9 प्रतिशत की तुलना में काफी कम है।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद का 4.9 प्रतिशत रखा है। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही की तुलना में सुधार की वजह इस वित्त वर्ष की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक का लाभांश भुगतान और पूंजीगत व्यय में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में आई कमी है।

सितंबर 2024 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सकल कर संग्रह 12 प्रतिशत और आयकर संग्रह 25 प्रतिशत बढ़ा है। कुल प्राप्तियां वित्त वर्ष 2025 के बजट अनुमान का 51 प्रतिशत रहीं, जो पिछले साल के 52 प्रतिशत के करीब है।

वित्त वर्ष 25 के अप्रैल-सितंबर के दौरान पूंजीगत व्यय, जिसे भौतिक बुनियादी ढांचा तैयार करने में खर्च किया जाता है, 11.1 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान का 37 प्रतिशत रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि में 49 प्रतिशत था।

सरकार को दूसरी छमाही में 1.16 लाख करोड़ रुपये प्रति माह खर्च करना होगा। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘इसमें पिछले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के मुकाबले 52 प्रतिशत की वृद्धि करनी होगी जो कि चुनौतीपूर्ण नजर आता है।

First Published - October 30, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट