facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

वित्त मंत्री ने उद्योग घरानों से आगे आकर सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्य का समर्थन करने का किया आग्रह

वित्त मंत्री ने कहा कि एसडीजी लोगों और धरती के लिए शांति एवं समृद्धि का एक साझा खाका प्रदान करते हैं।

Last Updated- October 15, 2023 | 8:57 AM IST
Nirmala Sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को निजी क्षेत्र से आगे आकर सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) का समर्थन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रयास में भाग लेना और योगदान देना सभी हितधारकों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

मोरक्को के मराकेश में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)-विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के इतर आयोजित एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने विश्वास जताया कि जी20 विचार-विमर्श से निकली बहुपक्षीय विकास बैंक (एमडीबी) सुधार प्रक्रिया की अवधारणा विकासशील देशों में निवेश को अधिकतम करने के लिए प्रेरित करेगी।

उन्होंने कहा कि 2015 में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों द्वारा अपनाए गए 17 एसडीजी का उद्देश्य 2030 तक सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों की एक विस्तृत श्रृंखला को संबोधित करना था।

सीतारमण ने कहा, ‘‘भारत ने अपनी अध्यक्षता में सभी जी20 सदस्यों से सामूहिक रूप से 2030 एजेंडा को पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू करने और समयबद्ध तरीके से एसडीजी की दिशा में प्रगति में तेजी लाने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।’’

वित्त मंत्री ने कहा कि एसडीजी लोगों और धरती के लिए शांति एवं समृद्धि का एक साझा खाका प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रयास में भाग लेना और योगदान देना सभी हितधारकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। मैं निजी क्षेत्र को आगे आने के लिए आमंत्रित करती हूं और अपील करती हूं कि वे इस वैश्विक दृष्टिकोण की खोज में शामिल हों।’’

First Published - October 15, 2023 | 8:57 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट