facebookmetapixel
538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंड

विलय सौदों को तुरंत मिले मंजूरी : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

प्रतिस्पर्धा को खतरा न हो तो विलय सौदों को सीसीआई से जल्द मिलनी चाहिए हरी झंडी

Last Updated- May 20, 2025 | 11:07 PM IST
Nirmala Sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि नियामकीय व्यवस्था सख्त तो होनी चाहिए मगर प्रतिस्पर्द्धा को खतरा नहीं हो तो विलय एवं अधिग्रहण सौदों को फौरन बिना रुकावट मंजूरी मिल जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा आयोग को ऐसे सौदे तुरंत मंजूर कर देने चाहिए।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘जब पूरी दुनिया निर्यात, ऊर्जा और उत्सर्जन के मोर्चों पर चुनौतियों से जूझ रही है तब वृद्धि के लिए देसी कारकों पर बढ़ती निर्भरता के बीच नियम एवं आजादी का सही संतुलन बिठाना जरूरी है।’

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के 16वें वार्षिक दिवस पर सीतारमण ने कहा, ‘नियामकीय मंजूरी में देर हो तो अनिश्चितता उपजती है। इससे कारोबार की समयसीमा बिगड़ती है और सौदों की कीमत कम होने का खटका भी रहता है।’

सीसीआई के ग्रीन चैनल मैकेनिज्म के तहत विलय-अधिग्रहण के उन सौदों को अपने आप मंजूरी मिल जाती है, जहां बाजार में प्रतिस्पर्द्धा पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका नहीं होती। इससे विलय-अधिग्रहण सौदों पर होने वाला खर्च घटता है और समय भी कम लगता है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘नियामकों को कम से कम जरूरी और अधिक से अधिक व्यावहारिक के सिद्धांत पर चलना चाहिए ताकि नियामकीय निगरानी के साथ वृद्धि को सहारा देना वाली मानसिकता का भी तालमेल रहे।’ उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा आयोग नियामकीय सतर्कता और वृद्धि को सहारा देने वाली मानसिकता के बीच संतुलन बिठा सके तो बारत में मजबूत, न्यायसंगत और नवाचार से चलने वाली आर्थिक व्यवस्था तैयार हो सकेगी। जैसे-जैसे भारत वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं और डिजिटल परिवेश के साथ जुड़ता जाएगा, खुले बाजारों को बनाए रखना उसकी होड़ करने की क्षमता के लिए जरूरी होगा।

सीसीआई ने अब तक विलय-अधिग्रहण के 1,284 मामलों में से 1,256 को मंजूरी दी है। उसने प्रतिस्पर्द्धा रोकने के 1,300 मामलों में से 1,200 निपटा भी दिए हैं।

सीतारमण ने कहा कि परिसंपत्ति मुद्रीकरण, विनिवेश और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे जैसे बुनियादी सुधार बाजार की क्षमता बढ़ा रहे हैं और होड़ भी तेज कर रहे हैं। डेटा की उपलब्धता में विषमता और कारोबारी मॉडलों के सीमा पार प्रभाव के कारण डिजिटल बाजार को चुनौतियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘सीमापार डिजिटल एकाधिकार के बढ़ने के कारण वैश्विक सहयोग और सख्त विनियमन की आवश्यकता है।’

वित्त मंत्री ने कहा कि कारोबारी सदाशयता के कारण नहीं बल्कि मजबूरी के कारण सुनते, मानते और सुधार करते हैं। कीमतों में गिरावट दान-धर्म के नाम पर नहीं घटाई जातीं बल्कि इसलिए कम होती हैं क्योंकि कोई दूसरा व्यक्ति वही उत्पाद कम कीमत पर दे रहा होता है। उन्होंने कहा, ‘गुणवत्ता में सुधार नैतिकता के कारण नहीं किया जाता बल्कि इसलिए होता है क्योंकि बाजार की ताकतें औसत माल को बाहर कर देती हैं।’

First Published - May 20, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट