facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Export Growth: प्रमुख वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत के निर्यात में वृद्धि

पेट्रोलियम उत्पादों, कोयला, समुद्री उत्पादों का निर्यात बढ़ा

Last Updated- May 01, 2024 | 10:14 PM IST
निजी बंदरगाहों पर ढुलाई तेजी से बढ़ी, सरकारी बंदरगाहों की वृद्धि दर कम , Private, state ports' growth outpaces central counterparts till Q3 FY24

वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल-फरवरी के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों, कोयला, समुद्री उत्पादों सहित 19 प्रमुख जिंसों के निर्यात में मात्रा के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इस अवधि के दौरान मूल्य के हिसाब से इन वस्तुओं के निर्यात में कमी आई है।

सरकार के अधिकारियों ने कहा कि मूल्य के हिसाब से निर्यात में गिरावट के बावजूद निर्यात की मात्रा बढ़ने से यह संकेत मिलता है कि इन जिंसों की बाजार में मजबूत मांग बनी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 के शुरुआती 11 महीनों में इन उत्पादों का निर्यात मूल्य 102.7 अरब डॉलर रहा है, जबकि इस दौरान भारत के कुल निर्यात का मूल्य 395.43 अरब डॉलर था।

वाणिज्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल-फरवरी के दौरान कुल निर्यात मूल्य में इन जिंसों की हिस्सेदारी एक चौथाई से ज्यादा है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘महत्त्वपूर्ण यह है कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में इन उत्पादों के निर्यात की मात्रा बढ़ी है। इसका मतलब यह है कि मात्रा/मांग के हिसाब से हमारी तेज वृद्धि बनी हुई है।’

उपरोक्त उल्लिखित अधिकारी ने कहा, ‘उदाहरण के लिए समुद्री उत्पाद के मामले में निर्यात की मात्रा 6 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि इसकी कीमत 7 प्रतिशत कम हुई है। दरअसल इस साल जिंस बाजार में कीमतों में सुस्ती उल्लेखनीय रही है।’

वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 के दौरान भारत के निर्यात में तेज बढ़ोतरी हुई है, वहीं जिंसों की कीमत गिरने, ज्यादा महंगाई के साथ भूराजनीतिक चुनौतियों के कारण वृद्धि सुस्त होने लगी। इसकी वजह से अप्रैल-फरवरी के दौरान भारत का निर्यात 3.3 प्रतिशत घटकर 395.42 अरब डॉलर रह गया।

इन 19 वस्तुओं में पेट्रोलियम उत्पाद, कोयला, अकार्बनिक रसायन, उर्वरक प्रमुख हैं, जिका निर्यात भारत से हुआ है। पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में मात्रा के हिसाब से 15 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, वहीं भूराजनीतिक तनावों की वजह से कीमत में उतार चढ़ाव के कारण मूल्य के हिसाब से इसका निर्यात 11 प्रतिशत कम हुआ है।

कोयला, कोक और ब्रिकेट के मामले में यह बदलाव बहुत ज्यादा है। मात्रा के हिसाब से इसका निर्यात 11 प्रतिशत बढा़ है, जबकि कीमतें कम बनी रहने के कारण मूल्य के हिसाब से निर्यात में 37 प्रतिशत की गिरावट आई है।

First Published - May 1, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट