facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

आ गया Export Data; Dec, 2024 में 3.28 लाख करोड़ का Goods Export, जानें, किस सेक्टर में हुआ मुनाफा, कहां घाटा

सरकार देश के व्यापार आंकड़ों की बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) की मदद से आंकड़ा विश्लेषण मंच विकसित करने पर काम कर रही है।

Last Updated- January 15, 2025 | 11:06 PM IST
Govt Replaces ‘Certificate’ with ‘Proof’ in Rules of Origin Regulations
प्रतीकात्मक तस्वीर

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत का वस्तु निर्यात दिसंबर, 2024 में सालाना आधार पर करीब एक प्रतिशत घटकर 38.01 अरब डॉलर याने 3,28,077 करोड़ रुपये रह गया, जबकि व्यापार घाटा कम होकर 21.94 अरब डॉलर रह गया। यह लगातार दूसरा महीना है जबकि निर्यात में गिरावट आई है।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2024 में आयात सालाना आधार पर 5%  बढ़कर 59.95 अरब डॉलर हो गया। चालू वित्त वर्ष (2024-25) के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान निर्यात 1.6 प्रतिशत बढ़कर 321.71 अरब डॉलर और आयात 5.15 प्रतिशत बढ़कर 532.48 अरब डॉलर हो गया है। अप्रैल-दिसंबर के दौरान व्यापार घाटा यानी आयात व निर्यात के बीच का अंतर बढ़कर 210.77 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो गत वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 189.74 अरब अमेरिकी डॉलर था।

Export data पर क्या कहती है Commerce Ministry

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने नवीनतम आंकड़ों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वस्तुओं तथा सेवाओं दोनों में भारत का निर्यात अन्य देशों की तुलना में बेहतर चल रहा है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ यह हमारे निर्यात की जुझारू क्षमता को दर्शाता है। चालू वित्त वर्ष की सभी तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसंबर) में भी हमने बेहतर प्रदर्शन किया है। हम पेट्रोलियम के अलावा निर्यात में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

मंत्रालय ने हाल ही में 20 देशों में भारतीय दूतावासों की वाणिज्यिक शाखाओं के साथ बैठक की। इसमें निर्यात को प्रभावित करने वाले मुद्दों तथा उन्हें हल करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया। इन 20 देशों का भारत के निर्यात में करीब 60 प्रतिशत हिस्सा है। बर्थवाल ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में जिन क्षेत्रों ने निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज की है उनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग और औषधि शामिल हैं।

Gold-Silver data में संशोधन पर क्या दी सफाई

नवंबर, 2024 के लिए सोने तथा चांदी के आयात के आंकड़ों में संशोधन के बारे में पूछे जाने पर सचिव ने कहा कि सुसंगत आंकड़े प्रकाशित करने के लिए एक मजबूत तंत्र बनाने को समिति का गठन किया गया है। सरकार ने नवंबर, 2024 के लिए सोने के आयात के आंकड़ों को संशोधित किया है। इसे पांच अरब अमेरिकी डॉलर घटाकर अब 9.84 अरब डॉलर किया गया है। बर्थवाल ने कहा, ‘‘ आंकड़ों में संशोधन होता रहता है…हम आंकड़ों को जारी करने की वैश्विक प्रथाओं का पालन कर रहे हैं। मंत्रालय ने सोने के आयात के आंकड़ों में गड़बड़ी के बाद सटीक आंकड़ा प्रकाशित करने के लिए एक मजबूत प्रणाली बनाने के लिए पहले ही एक समिति का गठन किया है। समिति में वाणिज्य और वित्त मंत्रालयों के अधिकारी शामिल हैं। समिति यह सुनिश्चित करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया पर काम कर रही है जिससे डीजीसीआईएस और डीजी (सिस्टम) के बीच बेहतर समन्वय हो।

AI से होगा Export data Analysis

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बुधवार को कहा कि सरकार देश के व्यापार आंकड़ों की बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए कृत्रिम मेधा (AI) की मदद से आंकड़ा विश्लेषण मंच विकसित करने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा है और पिछले वर्षों के साथ व्यापक स्तर पर इसकी तुलना कर रहा है। बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम परियोजना पर काम कर रहे हैं। इसे किसी भी समय पेश किया जा सकता है…हम आपको आंकड़ों के बारे में बेहतर जानकारी देंगे।’’

Electronics Export ने मारी 35% की छलांग, इंजीनियरिंग- फार्मास्युटिकल भी बेहतर

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दिसंबर, 2024 में 35.11 प्रतिशत बढ़कर 3.58 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। यह पिछले 24 माह में निर्यात का उच्चस्तर है। यह मजबूत प्रदर्शन देश के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र की बढ़ती रफ्तार को दर्शाता है। अनुकूल सरकारी नीतियों, बढ़ती वैश्विक मांग और घरेलू उत्पादन क्षमता के विस्तार से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात को बढ़ावा मिला है।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “दिसंबर, 2024 में इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात अबतक का सबसे अधिक रहा है।’’ इस साल जनवरी से इलेक्ट्रॉनिक सामान के निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज की जा रही है। अक्टूबर और नवंबर में ये निर्यात क्रमशः 3.43 अरब डॉलर और 3.47 अरब डॉलर था।

इसी तरह, भारत के इंजीनियरिंग और फार्मास्युटिकल निर्यात में भी जनवरी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले महीने यह 0.63 प्रतिशत बढ़कर 2.49 अरब डॉलर हो गया। इंजीनियरिंग निर्यात दिसंबर में 8.35 प्रतिशत बढ़कर 84 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। यह देश के कुल निर्यात का लगभग 25 प्रतिशत है।

Export का Quaterly Analysis

मंत्रालय ने कहा कि तिमाही आधार पर भी देश का निर्यात लगातार बढ़ रहा है और इसने ‘नया रिकॉर्ड उच्चस्तर’ दर्ज किया है। चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-जून, जुलाई-सितंबर, अक्टूबर-दिसंबर तिमाहियों के दौरान निर्यात क्रमशः 198.5 अरब डॉलर, 196.1 अरब डॉलर और 208 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाहियों में क्रमश: 184.5 अरब डॉलर, 190.5 अरब डॉलर और 193.4 अरब डॉलर था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Budget: PWC, EY, Deloitte का एनालिसिस, Custom duty पर बजट में हो सकता है बड़ा एलान, कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

CLSA Analysts की रिपोर्ट, 2025 में RIL, JSW, L&T खेल सकते है एनर्जी सेक्टर में ये बड़ा खेल, भविष्य का धंधा, अरबों का मुनाफा

Fitch Ratings रिपोर्ट जारी, Infra, Oil & Gas, Steel & Engineering, IT, Power हर सेक्टर पर 2025 का एनालिसिस

Garment Import-Export में है बहुत पैसा, सिर्फ 7 महीने में हुआ ₹2,30,000 करोड़ का कारोबार

पीयूष गोयल ने बता दिए FDI के आंकड़े, हर महीने, Jan-Sept, 2024 में कितने लाख करोड़, पढ़ें, FDI की हर बात

First Published - January 15, 2025 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट