facebookmetapixel
गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटी

EPFO की निवेश पूंजी वित्त वर्ष 23 में 16.7 प्रतिशत बढ़ी

EPFO के कर्मचारी ब्याज दर में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं

Last Updated- October 26, 2023 | 11:15 PM IST
EPFO did not give the claim, how to fix it; Know the complete process EPFO ने नहीं दिया क्लेम, कैसे करें इसे ठीक; जानें पूरा प्रोसेस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की निवेश पूंजी की कुल राशि वित्त वर्ष 23 में 16.7 प्रतिशत बढ़कर 21.3 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो वित्त वर्ष 22 में 18.3 लाख करोड़ रुपये थी। बिजनेस स्टैंडर्ड को मिली सेवानिवृत्ति कोष की मसौदा सालाना रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

सामाजिक सुरक्षा संगठन की कुल निवेश योग्य पूंजी पिछले 5 साल में करीब दोगुनी हो गई है। 2018-19 में कुल पूंजी 11.1 लाख करोड़ रुपये थी। कुल 21.3 लाख करोड़ रुपये में से कर्मचारी भविष्य निधि के 13.04 लाख करोड़ रुपये है। उसके बाद कर्मचारी पेंशन फंड 7.7 लाख करोड़ रुपये और कर्मचारियों की जमा से जुड़ी बीमा योजना की राशि 41,062 करोड़ रुपये है।

वित्त वर्ष के दौरान ईपीएफओ ने अपनी ज्यादातर पूंजी का निवेश राज्य विकास ऋण (38.6 प्रतिशत) में किया है, जिसका इस्तेमाल राज्य सरकारें अपने राजकोषीय घाटे की भरपाई में करती हैं। इसके बाद ईपीएफओ ने केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों में 17.78 प्रतिशत निवेश किया है।

संगठन का सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के कॉर्पोरेट बॉन्डों में 15.5 प्रतिशत, केंद्र सरकार के सार्वजनिक खातों में 10.1 प्रतिशत निवेश है। पिछले कुछ साल के दौरान सबस्क्राइबर बढ़े हैं, जिससे संगठन की आमदनी बढ़ी है। इस मुनाफे का इस्तेमाल 7 करोड़ सबस्क्राइबरों को ज्यादा ब्याज देने में किया जा सकता है।

बहरहाल इपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टी के कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि कुल राशि में बढ़ोतरी के बावजूद वित्त वर्ष 23 में पूंजी में वृद्धि की रफ्तार सुस्त हुई है। इससे संभावना बढ़ती है कि अगले साल ब्याज दर में बढ़ोतरी कम होगी और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद के लिए बचत में कमी आएगी।

First Published - October 26, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट