facebookmetapixel
पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदा

EPFO: जून में नई औपचारिक भर्तियों में मामूली गिरावट, महिलाओं और युवाओं की भागीदारी में सुधार

ईपीएफओ के आंकड़े महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं क्योंकि सिर्फ औपचारिक नौकरियां करने वालों को ही सामाजिक सुरक्षा के लाभ मिलते हैं और इन्हें श्रम कानूनों के तहत सुरक्षा मिलती है।

Last Updated- August 20, 2024 | 10:44 PM IST
Future jobs in India

जून महीने में मासिक नई औपचारिक भर्तियों की संख्या में मामूली कमी आई है। इससे औपचारिक श्रम बाजार में सुस्ती के संकेत मिलते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा मंगलवार को जारी ताजा पेरोल आंकड़ों के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में नए मासिक सबस्क्राइबरों की संख्या 0.69 फीसदी घटकर 10.2 लाख रह गई है, जो मई में 10.3 लाख थी।

ईपीएफओ के आंकड़े महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं क्योंकि सिर्फ औपचारिक नौकरियां करने वालों को ही सामाजिक सुरक्षा के लाभ मिलते हैं और इन्हें श्रम कानूनों के तहत सुरक्षा मिलती है।

जून के 10.2 लाख नए ईपीएफ सबस्क्राइबर में से 18 से 25 साल के युवाओं की हिस्सेदारी 59.14 फीसदी (6,06,000) रही है। मई की तुलना में यह मामूली अधिक है, जब इस आयु वर्ग में 58.17 फीसदी (6,00,348) नए सबस्क्राइबर थे। यह महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इस आयु वर्ग के सबस्क्राइबर सामान्यतया श्रम बाजार में आने वाले नए लोग होते हैं, जिससे तेजी का पता चलता है।

इसके साथ ही नए सबस्क्राइबरों में महिलाओं की हिस्सेदारी 29 फीसदी (2,97,559) थी, जो मई के 25 फीसदी (2,58,970) की तुलना में ज्यादा है। इस सुधार से श्रमबल में महिलाओं की हिस्सेदारी बेहतर होने का पता चलता है। बहरहाल शुद्ध पेरोल में वृद्धि जून में बढ़कर 19.2 लाख हो गई है, जो मई में 16.8 लाख थी। शुद्ध मासिक पेरोल के आंकड़े अस्थाई प्रकृति के होते हैं।

First Published - August 20, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट