मध्य प्रदेश के आगर, शाजापुर और नीमच जिलों में 1500 मेगावॉट क्षमता वाली सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए चयनित डेवलपर्स को बुधवार को लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) वितरित किए गए। इन परियोजाओं की स्थापना के साथ करीब 6,000 करोड़ रुपये का निजी निवेश आएगा।
नीमच सौर पार्क में उत्पन्न होने वाली सौर ऊर्जा के लिए 2.14 रुपये प्रति यूनिट की दर तय की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा की दर देश में सबसे कम है। ऐसा तकनीकी नवाचारों की बदौलत संभव हो सका है।