facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: PNC Infratech, RailTel, Lupin समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी नजरH1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भररक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह

E-Way Bill: फरवरी में ई-वे बिल की वृद्धि में आई कमी

जनवरी में रिकॉर्ड 11.8 करोड़ ई-वे बिल जारी होने के बाद, फरवरी में यह घटकर 11.1 करोड़ रह गया। मांग और आपूर्ति में गिरावट के संकेत, जीएसटीएन डेटा के अनुसार।

Last Updated- March 06, 2025 | 10:50 PM IST
Maharashtra traders strike on August 27, grain markets will remain closed 27 अगस्त को महाराष्ट्र के व्यापारियों की हड़ताल, बंद रहेंगे अनाज बाजार

वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) पोर्टल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वस्तुओं के अंतरराज्यीय और राज्यों के भीतर परिवहन के लिए व्यवसायों द्वारा निकाली गई इलेक्ट्रॉनिक परमिट या ई-वे बिल फरवरी में सालाना आधार पर घटकर 14.7 फीसदी हो गई जबकि जनवरी में यह 23.1 फीसदी थी।

लगातार तीन महीने तक बढ़ने और जनवरी में 11.8 करोड़ के रिकॉर्ड को छूने के बाद फरवरी में ई-वे बिलों की संख्या घटकर 11.1 करोड़ हो गई। ई-वे बिल 50,000 रुपये से अधिक के मूल्य के माल की आवाजाही के लिए अनिवार्य होता है और यह अर्थव्यवस्था में मांग और आपूर्ति के रुझानों के लिए शुरुआती संकेतक है। यह अक्सर कुछ समय बाद वृहद आर्थिक संकेतकों में दिखाई देता है।

राज्य के भीतर ई-वे बिल फरवरी में 7.2 करोड़ थे जबकि अंतरराज्यीय ई-वे बिल इस महीने के दौरान 3.9 करोड़ रहा। जीएसटीएन के डेटा के मुताबिक करीब 1.5 करोड़ पंजीकृत जीएसटी खिलाड़ी हैं और अब तक कुल 5.8 अरब ई-वे बिल जारी किए जा चुके हैं।

ई-वे बिल का प्रदर्शन एचएसबीसी इंडिया के मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के अनुरूप है जो फरवरी में 14 महीने के निचले स्तर 56.3 के स्तर पर चला गया जो जनवरी में 57.7 के स्तर पर था। हालांकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मांग में सुधार के कारण सेवा पीएमआई फरवरी में बढ़कर 59 पर चला गया जबकि जनवरी में यह 26 महीने के निचले स्तर 56.5 पर था।

बुधवार को जारी एक निजी कारोबारी सर्वेक्षण के मुताबिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मांग में सुधार के चलते भारत में दबदबे वाले सेवा क्षेत्र में फरवरी में वृद्धि देखी गई क्योंकि भारतीय कंपनियों के ऑर्डर में भी तेजी देखी गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में सभी श्रेणी में मंदी का आलम दिखा क्योंकि वाहन बाजार में 7 फीसदी की सालाना गिरावट दिखी।

First Published - March 6, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट