facebookmetapixel
Core Sector Growth: 8 बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 6.3% बढ़ा, 13 महीने के हाई परप्रधानमंत्री मोदी ने जनता को लिखा पत्र, कहा- ‘GST बचत उत्सव’ से सेविंग बढ़ेगी, सभी को होगा फायदाएयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय  GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज

विविधीकरण पर जोर देने के बावजूद अमेरिका को होने वाले निर्यात पर निर्भरता बढ़ी

अमेरिका को निर्यात बीते 13 वर्षों में 7.6 फीसदी बढ़ा व वित्त वर्ष 2023-24 के निर्यात में हिस्सेदारी 17.7 फीसदी हो गई

Last Updated- May 19, 2024 | 10:18 PM IST
विविधीकरण पर जोर देने के बावजूद अमेरिका को होने वाले निर्यात पर निर्भरता बढ़ी, India's export reliance on US grows despite diversification push

वस्तु निर्यात के विविधीकरण पर जोर देने के बावजूद भारत की अमेरिका के निर्यात पर निर्भरता बढ़ी है। अमेरिका को निर्यात 13 वर्षों में 7.6 फीसदी बढ़ा व वित्त वर्ष 2023-24 में कुल निर्यात में इसकी हिस्सेदारी 17.7 फीसदी हो गई। वाणिज्य विभाग के मुताबिक भारत के कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 1998-99 के उच्च स्तर 21.7 फीसदी से लगातार गिरते हुए वर्ष 2010-11 में 10.1 फीसदी पर आ गई थी।

महामारी के वर्ष 2021-22 में अमेरिका को निर्यात की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 24 के स्तर से अधिक थी। 2022-23 (वित्त वर्ष 23) में अमेरिका की हिस्सेदारी 17.4 फीसदी थी। वित्त वर्ष 23 के मुकाबले वित्त वर्ष 24 में भारत का अमेरिका को निर्यात 1.3 फीसदी और कुल वस्तु निर्यात 3.1 फीसदी गिरा था। इसके बावजूद इस अवधि में अमेरिकी निर्यात की हिस्सेदारी बढ़ी।

उभरते क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (50.6 फीसदी हिस्सेदारी), दूरसंचार के उपकरणों (33.73 फीसदी), ड्रग फॉर्मुलेशन और बॉयोलॉजिकल (36.91 फीसदी) व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (29.25 फीसदी) के दम पर अमेरिकी निर्यात की हिस्सेदारी बढ़ी।

दिल्ली स्थित थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कुल वस्तु निर्यात की तुलना में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के साझेदारों के साथ कुल निर्यात धीमी गति से बढ़ा। एफटीए देशों से 2018-19 की तुलना में वित्त वर्ष 24 में (पांच वर्षों) निर्यात 14.48 फीसदी बढ़कर 122.72 अरब डॉलर हो गया जबकि इस अवधि में कुल निर्यात 32 फीसदी बढ़कर 437 अरब डॉलर हो गया।

विदेश व्यापार नीति की 2015-20 के मध्य अव​धि की समीक्षा में वाणिज्य मंत्रालय साल 2017 में एक विजन स्टेटमेंट जारी किया था। इसमें कहा गया था कि वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के दौर में भी मार्केट विविधीकरण की नीति ने भारत को अच्छी स्थिति में रखा। बाजार के साथ-साथ उत्पादों का विविधीकरण भारत की व्यापार नीति का प्रमुख हिस्सा था।

इसके अनुसार, ‘निर्यात को उच्च वृद्धि के दायरे में रखने के लिए भारत को विश्व अर्थव्यवस्था की बदलती स्थितियों की जरूरतों के अनुरूप मार्केट का विविधीकरण करने की जरूरत है। अभी तक भारत के द्विपक्षीय व्यापार समझौते मुख्य तौर पर औद्योगिक शक्तियों से हैं। भविष्य में भारत उन क्षेत्रों और देशों के साथ कार्य करेगा जो न केवल प्रमुख बाजार हैं बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था में प्रमुख कच्चे माल के आपूर्तिकर्ता हैं।

First Published - May 19, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट