facebookmetapixel
Tata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?

CRISIL ने भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ाया, 2025 में 6.8% रहने की उम्मीद

अनुमान यह है कि वित्त वर्ष 31 तक अर्थव्यवस्था के दोनों आधारस्तंभ विनिर्माण और सेवा क्षेत्र बेहद तेजी से विस्तार करेंगे।

Last Updated- March 06, 2024 | 11:11 PM IST
India GDP growth forecast

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 25 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 6.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। क्रिसिल ने भारत आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि हालिया वित्त वर्ष की 7.6 प्रतिशत की वृद्धि सुस्त हो जाएगी। इसका कारण कम राजकोषीय असर और उच्च ब्याज दर है। इससे मांग कम होगी और शुद्ध कर प्रभावित होकर सामान्य होगा।

क्रिसिल ने बयान में कहा, ‘राजकोषीय प्रभाव (अगले साल) कम होगा। इसका कारण यह है कि अगले साल राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 प्रतिशत कम करने का अनुमान है। हालांकि सरकार के खर्च करने के तरीके से निवेश चक्र और ग्रामीण आमदनी को कुछ मदद मिलेगी।’

रेटिंग एजेंसी का महंगाई के बारे में अनुमान है कि कृषि की उपज बेहतर होने के कारण खाने की वस्तुओं, तेल और जिंसों के दामों मंदी आएगी और यह अगले वित्त वर्ष में भी जारी रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह अनुमान भी जताया गया है कि इस दशक के अंत तक भारत की अर्थव्यवस्था 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है और भारत उच्च मध्यम आय वाला देश बनेगा। देश की अर्थव्यवस्था दोगुनी होकर 7 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।

अनुमान यह है कि वित्त वर्ष 31 तक अर्थव्यवस्था के दोनों आधारस्तंभ विनिर्माण और सेवा क्षेत्र बेहद तेजी से विस्तार करेंगे। इससे देश जबरदस्त वृद्धि के दायरे में विकास करेगा। क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी ने कहा कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के पास घरेलू और वैश्विक मांग को पूरा करने के अत्यधिक अवसर मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमने वित्त वर्ष 2025 से 2031 के दौरान विनिर्माण और सेवा क्षेत्र को क्रमश 9.1 प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है। विनिर्माण क्षेत्र ने कुछ गति पकड़ी है लेकिन भारत के विकास में सेवा क्षेत्र प्रमुख भूमिका निभाएगा।

First Published - March 6, 2024 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट