भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा महंगाई को रोकने के लिए उठाए गए निरोधक उपायों के बावजूद बैंकों की ऋण वृध्दि (क्रेडिट ग्रोथ) स्थिर रहा है।
20 जून तक बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ 25.5 फीसदी थी। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार 20 जून तक बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ 24.7 खरब रुपये रही थी जो पिछले साल की 22 जून तक की क्रेडिट ग्रोथ 19.7 खरब से ज्यादा है। जबकि छ: जून से अब तक बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ 20 जून तक 0.45 फीसदी रही है।
बैंकरों का कहना है कि यदि एक बार सीआरआर प्रभावी हो जाती है तो बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में कमी आना शुरु हो जाएगी। 20 जून से पिछले एक साल तक बैंक डिपॉजिट सालाना 22 फीसदी बढ़कर 33.54 खरब रुपये रहा। जबकि छ: जून से अब तक डिपाजिट ग्रोथ में 0.24 फीसदी देखा गया। आरबीआई ने अपनी सालाना पॉलिसी में 20 फीसदी की क्रेडिट ग्रोथ और 17 फीसदी की डिपॉजिट ग्रोथ का अनुमान लगाया था।