facebookmetapixel
सीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालय

1 नवंबर को समाप्त पखवाड़े में उधारी और जमा वृद्धि लगभग समान

इस पखवाड़े में उधारी वृद्धि सालाना आधार पर 11.9 प्रतिशत व जमा वृद्धि सालाना आधार पर 11.83 प्रतिशत थी।

Last Updated- November 14, 2024 | 11:37 PM IST
RBI

1 नवंबर को समाप्त हुए पखवाड़े में उधारी और जमा वृद्धि एक समान रही। भारतीय रिजर्व बैंक के हाल में जारी आंकड़े के अनुसार 30 महीनों में पहली बार 18 अक्टूबर को समाप्त हुए पखवाड़े में ऋण से अधिक जमा की वृद्धि रही। इस क्रम में 1 नवंबर को समाप्त हुए पखवाड़े में उधारी और जमा की वृद्धि तकरीबन एकसमान रही और इस पखवाड़े में उधारी वृद्धि सालाना आधार पर 11.9 प्रतिशत व जमा वृद्धि सालाना आधार पर 11.83 प्रतिशत थी।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार 1 नवंबर को समाप्त हुए पखवाड़े में प्रणाली में उधारी 174.39 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 220.43 लाख करोड़ रुपये थी। इससे पिछले पखवाड़े (18 अक्टूबर) में उधारी वृद्धि 11.5 प्रतिशत थी और इससे अधिक 11.7 प्रतिशत जमा वृद्धि थी। यह संभवत: उस अवधि की शुरुआत हो सकती है जब ऋणदाताओं का संपत्ति पक्ष उत्तरदायित्व के अनुरूप होगा।

दरअसल, 25 मार्च, 2022 को समाप्त हुए पखवाड़े में जमा की वृद्धि से अधिक उधारी की वृद्धि हो गई थी। इससे अंतर बढ़कर 700 आधार अंक का हो गया था। हाल में उधारी के उच्चतम स्तरों पर पहुंचने के बाद जमा वृद्धि में प्राथमिक तौर पर कमी आई थी। इसके प्रमुख कारक भारतीय रिजर्व बैंक का गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के असुरक्षित ऋणों और ऋणों पर जोखिम बढ़ाने के अलावा बैंकों को उधारी व जमा अनुपात (एलडीआर) को कम करने का निर्देश था।

इसके अलावा भारत के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने उच्च एलडीआर को कम करने के लिए उधारी वृद्धि को सुस्त कर दिया है। इससे कुल उधारी वृद्धि में गिरावट आई है। हालांकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि जमा वृद्धि से अधिक उधारी वृद्धि रहेगी। इसका कारण यह है कि आमतौर पर चौथी तिमाही में उधारी गतिविधियां बढ़ जाती हैं।

First Published - November 14, 2024 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट