facebookmetapixel
Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार

कैप्टिव, कमर्शियल ब्लॉक से कोयला उत्पादन पहली छमाही में 32 प्रतिशत बढ़ा

कोयला उत्पादन सितंबर 2023 के 1.040 करोड़ टन से 32 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 1.374 करोड़ टन हो गया।

Last Updated- October 03, 2024 | 2:05 PM IST
coal import
Representative image

कैप्टिव तथा वाणिज्यिक दोनों कोयला ब्लॉक से कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-सितंबर अवधि में 32 प्रतिशत बढ़कर 7.972 करोड़ टन (एमटी) हो गया। गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कैप्टिव तथा वाणिज्यिक दोनों कोयला ब्लॉक से कोयला उत्पादन 6.052 करोड़ टन था।

कोयला आपूर्ति में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में 6.537 करोड़ टन से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 8.786 करोड़ टन हो गई।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही यानी एक अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 के दौरान कैप्टिव तथा वाणिज्यिक दोनों कोयला ब्लॉक से कोयला उत्पादन व आपूर्ति में सालाना आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।’’

कोयला उत्पादन सितंबर 2023 के 1.040 करोड़ टन से 32 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 1.374 करोड़ टन हो गया। इसी तरह, सितंबर महीने में आपूर्ति में सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो पिछले साल के 96.8 लाख टन से बढ़कर इस साल 1.427 करोड़ टन हो गई।

कोयला मंत्रालय ने कहा, वह कोयला कंपनियों और उद्योग भागीदारों सहित सभी हितधारकों के अमूल्य सहयोग के लिए उनके प्रयासों की सराहना करता है। मंत्रालय ने कहा, वह सभी कोयला ब्लॉक आवंटियों को चुनौतियों से निपटने और उनके संचालन को अनुकूल बनाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका प्राथमिक उद्देश्य कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि करना है, ताकि देश की बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए एक स्थिर और विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

सहयोगात्मक पहलों तथा केन्द्रित सहायता के जरिये मंत्रालय का लक्ष्य कोयला क्षेत्र में दक्षता, स्थिरता और उत्पादन बढ़ाना है।

First Published - October 3, 2024 | 2:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट