वाणिज्य विभाग पर्यटन, आतिथ्य, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे महामारी प्रभावित क्षेत्रों की सहायता करने के उद्देश्य से सेवा क्षेत्र में निर्यात बढ़ाने की योजना- भारत से सेवा निर्यात योजना में बदलाव करने की दिशा में काम कर रहा है। जानकारों ने बताया कि योजना संभवतः व्यापार निदेशालय द्वारा अगले महीने शुरू की जाने वाले नई विदेश व्यापार नीति का एक हिस्सा हो सकती है।
सरकार के एक वरीय अधिकारी ने कहा, ‘वाणिज्य विभाग विश्व व्यापार संगठन के मानदंडों के अनुरूप सेवा के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना पर काम कर रहा है। इससे शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों का समर्थन करना है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को किसी भी बाहरी प्रोत्साहन से अभी बाहर ही रखा जाएगा।’सभी सेवा निर्यातों में आईटी निर्यात का बड़ा हिस्सा है और यह एसईआईएस के अंतर्गत नहीं आता है।
