facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, 1 लाख 21 हजार रुपए के नीचे; चांदी के भी फिसले दामSwiggy vs Zomato: डिस्काउंट की जंग फिर शुरू! इस बार कौन जीतेगा मुनाफे की लड़ाई?₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट परTata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत; 3M इंडिया 12% चढ़ा, Godfrey Phillips 5% गिराStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछाल

भारत में कार्ड से भुगतान 2023 में करीब 28 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा: ग्लोबलडेटा

भारत में आमने-सामने कार्ड के जरिये लेनदेन में कार्ड भुगतान की हिस्सेदारी 6 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

Last Updated- August 22, 2023 | 10:39 PM IST
TCS, remittances, finance ministry, tax collected at source, TCS rates, क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड टीसीएस पर मोहलत

भारत में कार्ड से भुगतान 2023 में सालाना आधार पर 28.6 प्रतिशत बढ़कर 27.9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। लंदन स्थित डेटा और एनालिटिक्स कंपनी ग्लोबल डेटा (Global Data) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

ग्लोबलडेटा ने कहा कि भारत में कार्ड भुगतान के मूल्य में 2022 के दौरान 26.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। इकोनॉमिक ग्रोथ, उपभोक्ताओं की इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के प्रति बढ़ती प्राथमिकता और सरकार का कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के प्रयास के चलते में कार्ड से भुगतान में इजाफा हुआ है।

घट रहा अब कैश का इस्तेमाल 

ग्लोबलडेटा के वरिष्ठ बैंकिंग और भुगतान विश्लेषक कार्तिक चल्ला ने कहा, “भारत परंपरागत रूप से कैश से चलने वाली अर्थव्यवस्था रहा है। हालांकि, किसी पेमेंट के लिए कैश का इस्तेमाल अब घट रहा है। व्यापारी सेवा शुल्क को कम करना और प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल स्थापित करने के लिए व्यापारियों को सब्सिडी प्रदान करना जैसे सरकार के क़दमों से देश में कार्ड भुगतान बाजार की वृद्धि के पीछे कुछ प्रमुख कारक हैं।”

एटीएम से कैश निकासी धीरे-धीरे हो रही कम 

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में पॉइंट ऑफ सेल्स (POS) भुगतान के लिए कार्ड के उपयोग में जोरदार वृद्धि हुई है। इसमें दुकानों पर पीओएस टर्मिनल और ऑनलाइन दोनों शामिल हैं। साथ ही भारतीयों द्वारा एटीएम से कैश निकासी धीरे-धीरे कम हो रही है।

चल्ला ने कहा, “2023 में एटीएम से कैश निकासी केवल 4.6 प्रतिशत बढ़कर 34.4 लाख करोड़ रुपये (416.2 अरब डॉलर) तक पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा कोरोना महामारी ने बिना संपर्क में आये भुगतान के तरीकों पर भी जोर दिया है, जिससे कार्ड से पेमेंट का चलन बढ़ा है।”

इस बीच, कार्ड से भुगतान बढ़ाने और कैश पर निर्भरता कम करने के लिए सरकार ने जनवरी 2020 से सरकार के RuPay कार्ड के साथ लेनदेन पर व्यापारी सर्विस फीस को समाप्त कर दिया था। सरकार ने यह कदम व्यापारियों को RuPay कार्ड के जरिये भुगतान स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर उठाया था।

इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी बैंकों को जनवरी 2022 से महीने में एटीएम से पैसे निकालने की सीमा खत्म होने के बाद प्रति लेनदेन पर 21 रुपये तक शुल्क लगाने की अनुमति दे दी थी। इसकी वजह से लोग एटीएम से कैश निकलवाना कम पसंद करते हैं।

कार्ड के जरिये लेनदेन में कार्ड भुगतान की हिस्सेदारी 6 गुना से अधिक बढ़ी

जून 2022 में Visa और Worldline की तरफ से जारी एक व्हाइटपेपर के अनुसार, भारत में आमने-सामने कार्ड के जरिये लेनदेन में कार्ड भुगतान की हिस्सेदारी 6 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। यह दिसंबर 2018 में केवल 2.5 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर 2021 में 16 प्रतिशत हो गई।

First Published - August 22, 2023 | 1:01 PM IST

संबंधित पोस्ट