तेल धरातल पर
वैश्विक मंदी से भले ही एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हों लेकिन कच्चे तेल की आसमान छूती कीमतों पर जरूर इसने लगातार लगाम लगाकर कम से कम एक अहम मोर्चे पर खुशखबरी का सिलसिला बरकरार रखा है।
गुरुवार को भी ऊर्जा की कमजोर मांग की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। न्यू यॉर्क मुख्य सौदा, दिसंबर डिलीवरी वाला लाइट स्वीट कच्चा तेल 80 सेंट घटकर 52.82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
महंगाई रिवर्स गियर में
कच्चे तेल, धातुओं और अन्य विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में गिरावट की वजह से लगातार दूसरे सप्ताह महंगाई की दर में गिरावट दर्ज की गई।
आठ नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान महंगाई दर 0.08 फीसदी घटकर 8.90 फीसदी पर आ गई। इससे पूर्व सप्ताह के दौरान यह 8.98 फीसदी पर थी।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और सरकार द्वारा जेट ईंधन पर सीमा शुल्क खत्म करने से ईंधन की कीमतें नरम हुईं और धातुओं की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई।
