facebookmetapixel
रूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25825 से नीचे; IT, FMCG, रियल्टी ने बढ़ाया दबाव

‘बीएस तमिलनाडु राउंड टेबल 2023’ चेन्नई में आज: उद्योग की आगे की राह पर होगी बात

कार्यक्रम उद्योग के अग्रणी लोगों और तमिनलाडु सरकार को एक मंच पर लाएगा, जिसका लाइव वेबकास्ट बिज़नेस स्डैंडर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू .बिजनेस-स्टैंडर्ड. कॉम/ पर होगा।

Last Updated- December 18, 2023 | 8:28 AM IST
BS Tamil Nadu Round Table 2023 postponed

तमिलनाडु के 2030-31 तक 1 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य के अनुरूप विनिर्माण क्षेत्र ने नई प्रौद्योगिकियों के उपयोग की राह पकड़ ली है। लेकिन राज्य सिर्फ विनिर्माण तक अपनी महत्त्वाकांक्षा सीमित नहीं रख रहा है, ब​ल्कि नए दौर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे फिनटेक और वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) पर भी उसकी नजर है, जो राज्य की वृद्धि की प्रक्रिया का प्रमुख हिस्सा बनेंगे।

तमिलनाडु के विकास की अनूठी कहानी का हिस्सा बनने के लिए बिज़नेस स्टैंडर्ड चेन्नई में 18 दिसंबर को ‘तमिलनाडु राउंड टेबल 2023’ आयोजित कर रहा है।

तमिलनाडु: भारत की उभरती औद्योगिक शक्ति’ विषय पर केंद्रित इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा मुख्य अतिथि होंगे।

उम्मीद की जा रही है कि वह श्रोताओं को उस आकर्षक यात्रा से रूबरू कराएंगे, जो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में 1 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने की ओर चली है और उसमें उद्योग 4.0 के तहत विनिर्माण क्षेत्र को उन्नत बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब 33 प्रतिशत है। इसे अब अगले चरण में ले जाने की कवायद की जा रही है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के कार्यक्रम में नोकिया, ह्युंडै जैसी विभिन्न कंपनियों की ओर से इस दिशा में किए जा रहे प्रयास और इसकी राह में आ रही चुनौतियों के साथ तमिलनाडु को भारत के उन्नत विनिर्माण केंद्र बनने की संभावनाओं पर चर्चा होगी।

सम्मेलन के दूसरे सत्र की चर्चा में जीसीसी की विभिन्न बारीकियों पर बात होगी। चेन्नई में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के जीसीसी स्थित हैं, जिनमें वॉलमार्ट और ग्लोबल सेंटर वर्ल्ड बैंक शामिल हैं। ये कंपनियां इस विषय पर अपने विचार साझा करेंगी।

फिनटेक सेक्टर के कुछ उभरते सितारे भी नवोन्मेष के बारे में चर्चा करेंगे कि किस तरह से तमिलनाडु के नए भविष्य की दिशा में यह क्षेत्र योगदान कर रहा है। इस सत्र में इंडियन बैंक, कालेडोफिन और यूबी भी हिस्सा लेंगे।

‘राइजिंग स्टार्स: जीसीसी और फिनटेक ड्राइविंग इनोवेशन’ पर चर्चा के लिए उद्योग की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया निश्चित रूप से इसे एक शानदार सत्र बनाएगी।

कार्यक्रम उद्योग के अग्रणी लोगों और तमिनलाडु सरकार को एक मंच पर लाएगा, जिसका लाइव वेबकास्ट बिज़नेस स्डैंडर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू .बिजनेस-स्टैंडर्ड. कॉम/ पर होगा। इसे 18 दिसंबर को सुबह 9.45 से लाइव या उसके बाद बीएस की वेबसाइट और यूट्यूब पर देखा जा सकेगा।

First Published - December 18, 2023 | 8:20 AM IST

संबंधित पोस्ट