facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

BS BFSI Summit 2023: डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा सर्वोपरि – देबाशीष पांडा

IRDAI द्वारा बनाए गए प्रत्येक विनियमन में अब एक सनसेट क्लॉज है। एक निर्धारित अवधि के अंत में, विनियमन तब तक निष्क्रिय हो जाता है जब तक कि इसे नवीनीकृत नहीं किया जाता है।

Last Updated- October 31, 2023 | 2:31 PM IST
Debasish Panda, Chairman, IRDAI

BS BFSI Summit 2023: साल के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रमों में से एक ‘बिज़नेस स्टैंडर्ड BFSI Summit 2023’ का आज (31 अक्टूबर) दूसरा दिन है। यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन है मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया है।

दूसरे दिन के कार्यक्रम में इस शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए IRDAI के अध्यक्ष देबाशीष पांडा ने कहा कि जैसे-जैसे हम डिजिटल दुनिया की ओर यात्रा शुरू कर रहे हैं, साइबर सुरक्षा सर्वोपरि महत्व रखती है। मेरा मानना है कि बीमा उद्योग इस चुनौती के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: BS BFSI Summit 2023: अगले 8 सालों में 10 ट्रिलियन रुपये का होगा जनरल इंश्योरेंस बिजनेस – भार्गव दासगुप्ता

वह समय दूर नहीं जब क्वांटम कंप्यूटिंग वास्तविकता बन जाएगी

अपने संबोधन में IRDAI अध्यक्ष देबाशीष पांडा ने कहा कि वह समय दूर नहीं जब क्वांटम कंप्यूटिंग वास्तविकता बन जाएगी। उन्होंने कहा, ‘’हमें भविष्य के लिए तैयार रहना होगा।’’

BS BFSI Summit 2023 यहां देखें LIVE 

IRDAI की प्राथमिक जिम्मेदारी ग्राहक को सशक्त बनाना

देबाशीष पांडा ने कहा कि नियामक की प्राथमिक जिम्मेदारी ग्राहक को सशक्त बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि एक समय आएगा जब बीमा दावे दाखिल करने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

आगे उन्होंने कहा कि IRDAI द्वारा बनाए गए प्रत्येक विनियमन में अब एक सनसेट क्लॉज है। एक निर्धारित अवधि के अंत में, विनियमन तब तक निष्क्रिय हो जाता है जब तक कि इसे नवीनीकृत नहीं किया जाता है।

First Published - October 31, 2023 | 2:31 PM IST

संबंधित पोस्ट