facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

FTA में दबाव में आ सकता है ब्रिटेन, यूके की संसदीय समिति ने दी चेतावनी

Last Updated- April 24, 2023 | 6:25 PM IST
India Trade data

भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत के बीच ब्रिटेन की एक संसदीय समिति ने चेतावनी दी है कि अपने व्यापार के लिए बाजार सुरक्षित करने के लिए ब्रिटेन गैर शुल्क बाधाओं और मानकों के मामले में दबाव में आ सकता है।

ऐसा इसलिए है कि भारत में ब्रिटेन की तुलना में शुल्क ज्यादा है। भारत से ब्रिटेन को होने वाला करीब 60 प्रतिशत निर्यात पहले ही शुल्क मुक्त है। वहीं ब्रिटेन से भारत को होने वाला सिर्फ 3 प्रतिशत निर्यात ही शुल्क मुक्त है।

हाउस आफ कॉमन्स की अंतरराष्ट्रीय व्यापार समिति ने शुक्रवार को ‘यूके ट्रेड नेगोशिएसंसः एग्रीमेंट विद इंडिया’ नाम से रिपोर्ट प्रकाशित की है। संबंधित हिस्सेदारों के साथ परामर्श के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है। यह समिति बुधवार को भंग हो जाएगी, वहीं रिपोर्ट पर सरकार की प्रतिक्रिया इसकी उत्तराधिकारी समिति ‘बिजनेस ऐंड ट्रेड कमेटी’ को भेजी जाएगी।

समिति ने पिछले साल भी चेतावनी दी थी कि भारत में राज्य व केंद्र के स्तर की नियामकीय स्थिति अलग अलग है। इसकी वजह से मानकों और उन्हें लागू करने को लेकर तरीका अलग अलग है। ऐसे में ब्रिटेन सरकार को ब्रिटेन के मानकों को लेकर सख्त प्रतिबद्धता रखने की जरूरत है, जिससे कि ग्राहकों का हित कमजोर न पड़े।

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब भारत और ब्रिटेन के बीच महत्त्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप देने की कवायद की जा रही है।

दोनों देशों ने जनवरी 2022 में औपचारिक बातचीत शुरू की थी और दीवाली/अक्टूबर के अंत तक इसे अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा। हालांकि इस तिथि तक बातचीत पूरी नहीं हो सकी और दोनों पक्ष कुछ वस्तुओं व सेवाओं की बाजार तक व्यापक पहुंच देने को लेकर सहमत नहीं हो सके।

इस वार्ता में 26 नीतिगत अध्याय हैं, जिसमें 13 अध्याय पर राय बन गई है। नई दिल्ली में पिछले महीने आठवें दौर की बातचीत पूरी हुई। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने इस माह की शुरुआत में कहा था कि इस सप्ताह भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत होने वाली है।

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि ब्रिटेन की मुख्य दिलचस्पी आयातित वाहनों पर सीमा शुल्क घटाने को लेकर है, जिस पर भारत औसतन 59 प्रतिशत से 125 प्रतिशत तक कर लगाता है। ब्रिटेन के वाहन उद्योग संगठन ने शुल्क व नियामकीय बाधाएं घटाने और उत्पत्ति के मानक को लेकर कामकाज करने योग्य नियम बनाने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है।

Also Read: कम लागत में हो रही है बेहतर सर्जरी, नई तकनीकों के साथ उभर रहा है भारत

इसमें कहा गया है, ‘इसके विपरीत भारत द्वारा सीमित शुल्क कटौती, उत्पत्ति के नियम और गैर शुल्क बाधाओं को लेकर समर्पित कदम न होने के कारण भारत के प्रतिस्पर्धियों को लाभ हो सकता है और ब्रिटेन के वाहन उद्योग को इससे कोई लाभ नहीं होगा।’

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सिविल सोसाइटी समूहों ने एफटीए के कारण उत्सर्जन बढ़ने व कॉर्बन लीकेज की संभावना को लेकर ध्यान आकर्षित किया है। उनके मुताबिक भारत का टेक्सटाइल और अपैरल उद्योग उदारीकृत व्यापार का मुख्य लाभार्थी होगा, जिसकी वायु प्रदूषण, जल की गुणवत्ता खराब करने और पानी संकट में मुख्य भूमिका है।

First Published - April 23, 2023 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट