facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

2023 में भारत में ब्लैक फ्राइडे की बिक्री 23% बढ़ी

छोटे शहरों में ई-कॉमर्स ऑर्डर बढ़े

Last Updated- November 28, 2023 | 10:11 PM IST
Mckinsey Report

पिछले कई दशकों से अमेरिका में रिटेल बाजार के लिए रिवाज बनी ब्लैक फ्राइडे सेल अब भारत में भी पैठ बनाने लगी है और ई कॉमर्स की बिक्री के लिए भी महत्त्वपूर्ण बन गई है। ग्राहक ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे जैसी सेल का फायदा उठाने के लिए दीवाली के बाद भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

ब्लैक फ्राइडे ने ई-कॉमर्स बिक्री के प्रमुख कार्यक्रम के रूप में भारतीय बाजार में अपनी जगह मजूबत की है। ग्राहक ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे जैसी संबंधित बिक्री का लाभ उठाने के लिए दीवाली के बाद खरीदारी के दौर का विस्तार कर रहे हैं।

ई-कॉमर्स टेक फर्म यूनिकॉमर्स के अनुसार उसके प्लेटफॉर्म पर पूरे किए गए ऑर्डर के विश्लेषण के आधार पर साल 2022 के ब्लैक फ्राइडे के बिक्री सप्ताहांत की तुलना में ई-कॉमर्स के ऑर्डर की मात्रा में 23 प्रतिशत की तेज वृद्धि हुई है।

ई-कॉमर्स कंपनियां, खुदरा विक्रेता और प्रमुख ब्रांड ग्राहकों को उन सौदों से लुभा रहे हैं, जो हाल तक केवल दीवाली में ही उपलब्ध होते थे। 24 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे और उसके बाद साइबर मंडे कार्यक्रम में बिक्री और छूट ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरह से लौट आई।

ब्लैक फ्राइडे सप्ताहांत ऑनलाइन विक्रेताओं के लिए खुशी लेकर आया है। साल 2023 के ब्लैक फ्राइडे सेल सप्ताहांत के दौरान यूनिकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 85 लाख से अधिक ऑर्डर प्राप्त हुए। यूनिकॉमर्स को हर मिनट औसतन 1,500 ऑर्डर मिले।

चार दिवसीय सप्ताहांत के दौरान 10 से अधिक विक्रेताओं को 1,00,000 से अधिक वस्तुओं की मांग प्राप्त हुई और 100 से अधिक विक्रेताओं को यूनिकॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये ऑर्डर की गई 10,000 से अधिक वस्तुओं की मांग प्राप्त हुई। ब्लैक फ्राइडे की यह उछाल केवल मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं रही।

यूनिकॉमर्स के अनुसार छोटे शहरों में सबसे अधिक 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके बाद बड़े शहरों में 19 प्रतिशत और मध्य शहरों में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

फैशन और सौंदर्य उत्पादों ने ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान प्रमुख श्रेणियों के रूप में अपना दर्जा कायम रखा। इसने उपभोक्ता रुचि का महत्वपूर्ण हिस्सा आकर्षित किया। इसके अतिरिक्त एफएमसीजी और आईवियर श्रेणी की मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जो बिक्री सीजन के दौरान उपभोक्ता की प्राथमिकताओं में विविधता का संकेत देती है।

टाटा समूह के ई-कॉमर्स उद्यम टाटा क्लिक, लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म टाटा क्लिक लक्जरी और सौंदर्य कारोबार टाटा क्लिक पैलेट के पास ब्लैक फ्राइडे सेल के लिए काफी सारी आकर्षक पेशकश थी। विभिन्न श्रेणियों में वैश्विक और भारतीय ब्रांडों पर पेशकश के अलावा इन प्लेटफार्मों ने नए ब्रांड और संग्रह पेश करते हुए अपने वर्गीकरण का भी विस्तार किया।

टाटा क्लिक के मुख्य कार्याधिकारी गोपाल अस्थाना ने कहा कि टाटा क्लिक में इस बिक्री के दौरान फुटवियर श्रेणी में पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है। इसके अलावा परिधान श्रेणी में पश्चिमी और शीतकालीन परिधानों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

First Published - November 28, 2023 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट