facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान

मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट

विदेशी मुद्रा भंडार में 17.76 अरब डॉलर की साप्ताहिक गिरावट, चार महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

Last Updated- November 22, 2024 | 11:23 PM IST
FILE PHOTO: FILE PHOTO: A currency trader is pictured through the symbol for the Indian Rupee on the floor of a trading firm in Mumbai

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 15 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में 17.76 अरब डॉलर की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज हुई। इससे विदेशी मुद्रा भंडार चार महीने के सबसे निचले स्तर 657.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी नवीनतम आंकड़ों में दी गई।

अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और भारत के केंद्रीय बैंक के डॉलर बेचने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई। भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये में उतार-चढ़ाव सीमित करने के लिए डॉलर की बिक्री की थी।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने बताया, ‘भारतीय रिजर्व रुपये को बचाने के लिए बीते तीन महीनों से डॉलर की बिक्री कर रहा है। इसके अलावा अगस्त और अक्टूबर के आयात के आंकड़े दर्शाते हैं कि हमारा आयात भी निरंतर बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में डॉलर की खरीद से अधिक बिकवाली हो रही है और निर्यातक भी अपनी प्राप्तियों को हासिल नहीं कर पा रहे हैं।’

इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट 24 अक्टूबर, 2008 को हुई थी और उस समय इस हफ्ते में 15.5 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज हुई थी। विदेशी मुद्रा भंडार 27 सितंबर, 2024 को रिकॉर्ड उच्च स्तर 705 अरब डॉलर छूने के बाद निरंतर सातवें सप्ताह गिरा है।

जन स्मॉल फाइनैंस बैंक में ट्रेजरी और कैपिटल मार्केट के प्रेसिडेंट व प्रमुख गोपाल त्रिपाठी ने कहा, ‘अमेरिकी डॉलर के अत्यधिक मजबूत होने के कारण अन्य विदेशी मुद्राओं व सोने में गिरावट आई और हम इसमें विदेशी मुद्रा भंडार रखते हैं। इसमे हमारे विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई। डॉलर सूचकांक पहले 103-104 के करीब था और यह चढ़कर 107.5 पर पहुंच गया। इससे हमारे विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति और खराब हो गई। इसके अतिरिक्त भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भी रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए डॉलर की बिकवाली कर रहा है। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में और गिरावट हुई।’

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 नवंबर, 2024 को समाप्त हुए सप्ताह में बीते सप्ताह की तुलना में 0.04 प्रतिशत गिर गया। इस महीने में अभी तक डॉलर के मुकाबले रुपया 0.46 प्रतिशत गिर गया है।

सितंबर में यूएस फेडरल के ब्याज चक्र में कटौती की शुरुआत करने के बाद भारतीय रुपया दबाव में रहा। इनके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव डॉनल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने, विदशी निवेशकों की धन निकासी, मार्केट करेंसियों पर बढ़ते दबाव के कारण रुपये पर दबाव बढ़ा। इस अवधि में एशिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपये ने डॉलर के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया।

अमेरिका में चुनाव के बाद डॉलर मजबूत हुआ है। इसके अलावा इस सप्ताह में यूरो और ब्रिटेन का पाउंड कमजोर हुआ। करूर वैश्य बैंक के ट्रेजरी प्रमुख वीआरसी रेड्डी ने बताया, ‘इस समीक्षआ अवधि के दौरान तीन प्रमुख कारणों से विदेशी मु्द्रा भंडार में तेजी से गिरावट हुई। इसमें इक्विटी और ऋण से विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी, सोने के दाम में गिरावट (ये डॉलर मूल्य वर्ग वाले हैं) और डॉलर के मुकाबले यूरो और ब्रिटेन के पाउंड सहित प्रमुख मुद्राओं का कमजोर होना है।’

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘अत्यधिक उतार-चढ़ाव होने के कारण भारतीय रिजर्व बैंक का रुपये को गिरने से बचाने और पुन: मूल्यांकन के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से गिरावट हुई। इसके अलावा सोने के दाम में गिरावट होने से भी भंडार पर असर पड़ा। इसका कारण यह है कि हमारे मुद्रा भंडार में पर्याप्त अनुपात इस पीली धातु का है।’

First Published - November 22, 2024 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट