facebookmetapixel
Budget Expectations: बजट में बड़ा ऐलान नहीं, फिर भी बाजार क्यों टिका है इन सेक्टरों परBudget Session 2026: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा – सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है सरकारShadowfax Tech IPO Listing: निवेशकों को झटका, 9% डिस्काउंट के साथ 113 रुपये पर लिस्ट हुए शेयरAsian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?Auto Sector: CV से लेकर टू व्हीलर तक बूम का अनुमान, नुवामा के टॉप पिक में ये 3 स्टॉक सबसे आगेविमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत, पीएम मोदी ने असमय निधन पर जताया दुखGold, Silver Price Today: सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना ₹1.62 लाख और चांदी ₹3.77 लाख के पारकंपनियां बॉन्ड छोड़ बैंकों की ओर क्यों लौटीं? SBI रिसर्च की रिपोर्ट में जानेंएनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस

मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट

विदेशी मुद्रा भंडार में 17.76 अरब डॉलर की साप्ताहिक गिरावट, चार महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

Last Updated- November 22, 2024 | 11:23 PM IST
FILE PHOTO: FILE PHOTO: A currency trader is pictured through the symbol for the Indian Rupee on the floor of a trading firm in Mumbai

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 15 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में 17.76 अरब डॉलर की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज हुई। इससे विदेशी मुद्रा भंडार चार महीने के सबसे निचले स्तर 657.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी नवीनतम आंकड़ों में दी गई।

अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और भारत के केंद्रीय बैंक के डॉलर बेचने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई। भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये में उतार-चढ़ाव सीमित करने के लिए डॉलर की बिक्री की थी।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने बताया, ‘भारतीय रिजर्व रुपये को बचाने के लिए बीते तीन महीनों से डॉलर की बिक्री कर रहा है। इसके अलावा अगस्त और अक्टूबर के आयात के आंकड़े दर्शाते हैं कि हमारा आयात भी निरंतर बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में डॉलर की खरीद से अधिक बिकवाली हो रही है और निर्यातक भी अपनी प्राप्तियों को हासिल नहीं कर पा रहे हैं।’

इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट 24 अक्टूबर, 2008 को हुई थी और उस समय इस हफ्ते में 15.5 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज हुई थी। विदेशी मुद्रा भंडार 27 सितंबर, 2024 को रिकॉर्ड उच्च स्तर 705 अरब डॉलर छूने के बाद निरंतर सातवें सप्ताह गिरा है।

जन स्मॉल फाइनैंस बैंक में ट्रेजरी और कैपिटल मार्केट के प्रेसिडेंट व प्रमुख गोपाल त्रिपाठी ने कहा, ‘अमेरिकी डॉलर के अत्यधिक मजबूत होने के कारण अन्य विदेशी मुद्राओं व सोने में गिरावट आई और हम इसमें विदेशी मुद्रा भंडार रखते हैं। इसमे हमारे विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई। डॉलर सूचकांक पहले 103-104 के करीब था और यह चढ़कर 107.5 पर पहुंच गया। इससे हमारे विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति और खराब हो गई। इसके अतिरिक्त भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भी रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए डॉलर की बिकवाली कर रहा है। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में और गिरावट हुई।’

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 नवंबर, 2024 को समाप्त हुए सप्ताह में बीते सप्ताह की तुलना में 0.04 प्रतिशत गिर गया। इस महीने में अभी तक डॉलर के मुकाबले रुपया 0.46 प्रतिशत गिर गया है।

सितंबर में यूएस फेडरल के ब्याज चक्र में कटौती की शुरुआत करने के बाद भारतीय रुपया दबाव में रहा। इनके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव डॉनल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने, विदशी निवेशकों की धन निकासी, मार्केट करेंसियों पर बढ़ते दबाव के कारण रुपये पर दबाव बढ़ा। इस अवधि में एशिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपये ने डॉलर के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया।

अमेरिका में चुनाव के बाद डॉलर मजबूत हुआ है। इसके अलावा इस सप्ताह में यूरो और ब्रिटेन का पाउंड कमजोर हुआ। करूर वैश्य बैंक के ट्रेजरी प्रमुख वीआरसी रेड्डी ने बताया, ‘इस समीक्षआ अवधि के दौरान तीन प्रमुख कारणों से विदेशी मु्द्रा भंडार में तेजी से गिरावट हुई। इसमें इक्विटी और ऋण से विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी, सोने के दाम में गिरावट (ये डॉलर मूल्य वर्ग वाले हैं) और डॉलर के मुकाबले यूरो और ब्रिटेन के पाउंड सहित प्रमुख मुद्राओं का कमजोर होना है।’

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘अत्यधिक उतार-चढ़ाव होने के कारण भारतीय रिजर्व बैंक का रुपये को गिरने से बचाने और पुन: मूल्यांकन के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से गिरावट हुई। इसके अलावा सोने के दाम में गिरावट होने से भी भंडार पर असर पड़ा। इसका कारण यह है कि हमारे मुद्रा भंडार में पर्याप्त अनुपात इस पीली धातु का है।’

First Published - November 22, 2024 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट