टेलीविजन पर बेहद चर्चित गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से हुई कमाई बिग बी अमिताभ बच्चन के गले में फंसती दिख रही है।
आयकर विभाग से इस कमाई पर लंबे टकराव के बाद अदालत का रुख भी इस मामले में सख्त हो गया है। उच्चतम न्यायालय ने आयकर विभाग की ओर से दायर याचिका पर अमिताभ को नोटिस जारी कर दिया है।
अमिताभ बच्चन को ‘केबीसी’ के नाम से मशहूर इस गेम शो से कुल 50.92 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। अमिताभ ने बंबई उच्च न्यायालय के सामने कहा था कि कलाकार होने के नाते उन्हें आयकर अधिनियम की धारा 80 आरआर के तहत कर में छूट मिलनी चाहिए। उनके इस तर्क को अदालत ने स्वीकार भी कर लिया था।
लेकिन आयकर विभाग ने इसका विरोध किया। उसने अपनी याचिका में कहा कि इस धारा के तहत उन कलाकारों को छूट दी जाती है, जो विदेश में कला से कमाते हैं या उन्हें किसी विदेशी कंपनी या एजेंसी के जरिये कमाई होती है। विभाग ने कहा कि अमिताभ स्टार इंडिया लिमिटेड के टेलीविजन शो में सूत्रधार की भूमिका निभा रहे थे और इसके लिए उन्हें कलाकार नहीं माना जा सकता।
