facebookmetapixel
स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26330 के करीबTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

नए रिकॉर्ड पर पहुंचेगा कृषि निर्यात, महंगाई पर पाया जा सकेगा काबू

Last Updated- March 31, 2023 | 10:15 PM IST
Farm exports to touch record $56-57 bn: Official

भारत का कृषि निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 56 से 57 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड पर पहुंच सकता है।

वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को मुक्त व्यापार समझौता (FTP) जारी होने के कार्यक्रम के मौके पर अलग से कहा, ‘हम वित्त वर्ष 22 में 50 अरब डॉलर पर पहुंचे थे और विश्वास है कि वित्त वर्ष 23 में निर्यात 56-57 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा, क्योंकि काजू व अन्य जिंसों का निर्यात बेहतर हो रहा है।’

यह उपलब्धि उल्लेखनीय है, क्योंकि गेहूं और चावल जैसे कुछ अधिक निर्यात वाले अनाज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा हुआ था, जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सके।

वहीं अलग से उद्योग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यापार के हाल के दिशा-निर्देशों के से पता चलता है कि नए FTP से भारत से जिंसों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा, खासकर गेहूं और कपास आदि के निर्यात को बल मिलेगा।

उद्योग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस समय भी फिलहाल कुछ कारोबार की अनुमति है, लेकिन ताजा फैसला इसे और आसान बनाने के लिए है।’ उन्होंने कहा कि विस्तृत ब्योरा रिजर्व बैंक के नियम आने के बाद ही पता चल सकेगा।

हालांकि कृषि निर्यात को लेकर आधिकारिक बयान से पता चलता है कि 2021-22 के लिए कृषि उत्पादों का निर्यात (समुद्री उत्पाद और पौधरोपण उत्पाद) 50 अरब डॉलर पहुंच गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

वित्त वर्ष 22 में वृद्धि दर करीब 20 प्रतिशत रही है, जो वित्त वर्ष 2022-21 में 17.66 प्रतिशत बढ़कर 41.87 अरब डॉलर था। उच्च माल ढुलाई दर, कंटेनर की कमी जैसी अप्रत्याशित लॉजिस्टिक्स चुनौतियों के बीच यह लक्ष्य हासिल हुआ है।

वित्त वर्ष 22 में मोटे अनाज जैसे चावल (9.65 अरब डॉलर), गेहूं (2.19 अरब डॉलर) व अन्य अनाज (1.08 अरब डॉलर) का निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर रहा था।

वित्त वर्ष 22 में गेहूं के निर्यात में 273 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी, जो 2020-21 के 56.8 करोड़ डॉलर से चार गुना बढ़कर 2021-22 में 211.9 करोड़ डॉलर हो गया था।

वित्त वर्ष 23 के आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी 2023 तक भारत से कृषि संबंधी निर्यात 43 अरब डॉलर रहा है।

First Published - March 31, 2023 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट