facebookmetapixel
IIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहकNvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलक

FY24 के लिए ADB ने भारत की विकास दर 7% पर रखी बरकरार, अर्थव्यवस्था में तेजी आने की उम्मीद

यह आंकड़े ADB के अप्रैल 2024 के पूर्वानुमानों के अनुसार हैं। इस दौरान, भारत की इकनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स मजबूत बने रहेंगे।

Last Updated- September 25, 2024 | 1:38 PM IST
ECONOMY
Representative image

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान 7 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। ADB ने कहा कि बेहतर एग्रीकल्चर प्रोडक्शन और गवर्नमेंट के बढ़ते खर्च से आने वाले महीनों में इकनॉमिक एक्टिविटी में तेजी देखने को मिलेगी।

सितंबर में जारी ‘एशियाई विकास परिदृश्य (ADO)’ रिपोर्ट में ADB ने कहा कि इस फाइनेंशियल ईयर में एक्सपोर्ट पहले के अनुमान से ज्यादा रहेगा, जिसमें खासतौर पर सर्विस एक्सपोर्ट्स का बड़ा योगदान होगा। हालांकि, अगले फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में गुड्स एक्सपोर्ट ग्रोथ थोड़ी स्लो रह सकती है।

यह भी पढ़ें: GST पर मंत्रियों के समूह की बैठक में रियल एस्टेट संबंधी ज्यादातर प्रस्तावों पर सहमति नहीं, पर्यटन क्षेत्र को भी राहत टली

2025-26 में 7.2% ग्रोथ की उम्मीद

ADB का अनुमान है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में भारत की GDP ग्रोथ 7 प्रतिशत रहेगी, जबकि 2025-26 में यह 7.2 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। यह आंकड़े ADB के अप्रैल 2024 के पूर्वानुमानों के अनुसार हैं। इस दौरान, भारत की इकनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स मजबूत बने रहेंगे।

एक्सपोर्ट और प्राइवेट कंजम्प्शन से आएगी बूस्ट

ADB की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में सर्विस एक्सपोर्ट्स में वृद्धि देखने को मिलेगी, जबकि गुड्स एक्सपोर्ट थोड़ा धीमा हो सकता है। प्राइवेट कंजम्प्शन में भी सुधार की उम्मीद है, खासकर एग्रीकल्चर से प्रेरित रूरल डिमांड और पहले से ही मजबूत अर्बन डिमांड की वजह से।

यह भी पढ़ें: सुस्त रहेगी भारत की अर्थव्यवस्था, Moody’s ने भारत की ग्रोथ रेट 7.1% रहने का अनुमान लगाया, S&P ने 6.8% पर रखा बरकरार

इनफ्लेशन और जॉब्स पर फोकस

चालू फाइनेंशियल ईयर में इनफ्लेशन, खासकर फूड प्राइसेज में बढ़त की संभावना है, लेकिन अगले साल इसमें कमी आने की उम्मीद है। इसके साथ ही लेबर और जॉब्स से जुड़ी नीतियों से रोजगार के नए मौके पैदा हो सकते हैं, जिससे इंडस्ट्री और सर्विस सेक्टर का परफॉर्मेंस मजबूत बना रहेगा।

 

First Published - September 25, 2024 | 11:39 AM IST

संबंधित पोस्ट