facebookmetapixel
Ivalue Infosolutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या करती है ये कंपनी; आपको करना चाहिए अप्लाई?FMCG कंपनियों को राहत! बिना दाम बदले अपना सकती हैं नई GST व्यवस्थाNCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटनUS Fed के रेट कट के बाद भारतीय बाजारों में क्यों आई तेजी, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभराजस्थान के बांसवाड़ा में लगेगा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, PM मोदी रखेंगे आधारशिलालोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्जभारत को चाहिए अपनी ‘बिग फोर’: एमसीए ने कहा -ऑडिट में विदेशी निर्भरता घटाने की जरूरत

ADB ने घटाया भारत का FY26 ग्रोथ अनुमान, अमेरिका की टैरिफ नीति को ठहराया जिम्मेदार

ADB की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए बेसलाइन टैरिफ और इससे उत्पन्न नीति अनिश्चितता भारत के निर्यात और निवेश प्रवाह को प्रभावित कर सकती है।

Last Updated- July 23, 2025 | 2:02 PM IST
GDP
Representative Image

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने जुलाई 2025 की रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 6.7 प्रतिशत था। ADB ने इसके पीछे अमेरिका की टैरिफ नीति और उससे जुड़ी अनिश्चितताओं को मुख्य वजह बताया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए बेसलाइन टैरिफ और इससे उत्पन्न नीति अनिश्चितता भारत के निर्यात और निवेश प्रवाह को प्रभावित कर सकती है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर कमजोर ग्रोथ भी भारत की अर्थव्यवस्था पर असर डाल सकती है।

हालांकि, इन चुनौतियों के बावजूद ADB का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था अब भी मजबूत बनी हुई है। ग्रामीण मांग में सुधार की वजह से घरेलू खपत में अच्छी वृद्धि देखने को मिल रही है। साथ ही सेवा और कृषि क्षेत्र आने वाले समय में ग्रोथ के अहम स्तंभ बनेंगे। कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान पर आधारित है।

ADB ने यह भी दोहराया है कि भारत वैश्विक स्तर पर अब भी तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है।

यह भी पढ़ें: S&P Global ने जताया भरोसा — 2025 में भारत की GDP ग्रोथ रहेगी 6.5%, घरेलू मांग से मिलेगी रफ्तार

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने जुलाई 2025 की रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 6.7 प्रतिशत था। ADB ने इसके पीछे अमेरिका की टैरिफ नीति और उससे जुड़ी अनिश्चितताओं को मुख्य वजह बताया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए बेसलाइन टैरिफ और इससे उत्पन्न नीति अनिश्चितता भारत के निर्यात और निवेश प्रवाह को प्रभावित कर सकती है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर कमजोर ग्रोथ भी भारत की अर्थव्यवस्था पर असर डाल सकती है।

हालांकि, इन चुनौतियों के बावजूद ADB का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था अब भी मजबूत बनी हुई है। ग्रामीण मांग में सुधार की वजह से घरेलू खपत में अच्छी वृद्धि देखने को मिल रही है। साथ ही सेवा और कृषि क्षेत्र आने वाले समय में ग्रोथ के अहम स्तंभ बनेंगे। कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान पर आधारित है।

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की महंगाई दर का अनुमान घटाकर 3.8 प्रतिशत कर दिया है। यह संशोधन कृषि उत्पादन बेहतर होने से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में अनुमान से तेज गिरावट को देखते हुए किया गया है। हालांकि, वित्त वर्ष 2026-27 के लिए महंगाई अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं, ADB ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान वित्त वर्ष 2026-27 के लिए थोड़ा घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले अप्रैल 2025 में 6.8 प्रतिशत आंका गया था।

ADB ने कहा कि FY26 की तुलना में FY27 में विकास दर में सुधार निवेश में तेजी की उम्मीद पर आधारित है, जो नीति संबंधी अनिश्चितता के कम होने से संभव है। इसके अलावा, हाल में रीपो रेट और कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में की गई कटौती से वित्तीय परिस्थितियां अनुकूल बनी हैं, जिससे आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिलेगा।

First Published - July 23, 2025 | 2:02 PM IST

संबंधित पोस्ट