जून महीने में राष्ट्रीय पेंशन व्यवस्था (एनपीएस) से 64,799 नए ग्राहक जुड़े हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इनमें से लगभग आधे राज्य सरकार के कर्मचारी हैं।
कुल सबस्क्राइबरों में 33,500 ग्राहक राज्य सरकारों के हैं, जबकि 14,093 ग्राहक केंद्र सरकार से जुड़े हैं। वहीं 17,120 कर्मचारी कॉर्पोरेट क्षेत्र के हैं।
इस योजना में कॉर्पोरेट कर्मचारियों का जुड़ना स्वैच्छिक प्रकृति का है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ अन्य कर्मचारी शामिल होते हैं। केंद्र सरकार ने अपने सभी नए कर्मचारियों के लिए एनपीएस अनिवार्य किया है, ऐसे में इसे केंद्र में नई भर्तियों का प्रतिरूप माना जा सकता है।