facebookmetapixel
पॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती है

WTC 2023-25 फाइनल की दौड़ में कौन बनेगा विजेता? भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में रोमांचक मुकाबला!

WTC 2023-25: आने वाले महीनों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकिल के आखिरी हिस्से में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Last Updated- October 20, 2024 | 1:32 PM IST
WTC 2025 FINAL

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की दौड़ अब और भी तेज हो गई है। भारत, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीमें आखिरी दो स्थान हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं। वहीं, पहले WTC के विजेता न्यूजीलैंड ने भी रविवार को बेंगलुरु में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। इसका मतलब है कि आने वाले महीनों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकिल के आखिरी हिस्से में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट टेबल:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट टेबल
टीमें मैच जीत हार टाई ड्रॉ अनिर्णित पॉइंट प्रतिशत
India 12 8 3 0 1 0 98 68.06
Australia 12 8 3 0 1 0 90 62.5
Sri Lanka 9 5 4 0 0 0 60 55.56
New Zealand 9 4 5 0 0 0 48 44.44
England 18 9 8 0 1 0 93 43.06
South Africa 6 2 3 0 1 0 28 38.89
Bangladesh 8 3 5 0 0 0 33 34.38
Pakistan 9 3 6 0 0 0 28 25.93
West Indies 9 1 6 0 2 0 20 18.52

भारत, जो दो बार फाइनल में पहुंच चुका है, फिलहाल WTC 2023-25 पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर है। लेकिन भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए अब अपने बचे हुए दो घरेलू मैचों और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया, जो इस समय 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, अपने बाकी मैच घरेलू मैदान पर खेलेगा, जिससे उसे अपने खिताब को डिफेंड करने के लिए फाइनल तक पहुंचने का भरोसा है।

श्रीलंका, जो लगातार तीन टेस्ट मैच जीत चुका है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से जीत शामिल है, 55.56 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड 44.44 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

इंग्लैंड, जो पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट हार गया, 43.06 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गया है। दक्षिण अफ्रीका एक स्थान नीचे खिसक कर 38.89 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

बांग्लादेश, जो हाल ही में भारत के खिलाफ 0-2 से सीरीज हार गया था, 34.38 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। पाकिस्तान, जिसने हाल ही में अपने घरेलू मैदान पर 11 मैचों के बाद जीत हासिल की 25.93 प्रतिशत अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज अब भी 18.52 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है।

First Published - October 20, 2024 | 1:15 PM IST

संबंधित पोस्ट