IND vs PAK, World Cup Match: वनडे वर्ल्ड वप 2023 (World Cup 2023) के अपने तीसरे मैच में द मेन इन ब्लू का सामना पाकिस्तान से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का यह बहुप्रतीक्षित ‘महामुकाबला’ कल यानी शनिवार को खेला जाएगा। इस मैच के लिए दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पूरी तरह से सज चुका है।
1.32 लाख सीटों की क्षमता वाले स्टेडियम के इस मैच के लिहाज से खचाखच भरने की उम्मीद है। यह टूर्नामेंट भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। टीम ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीती है।
भारतीय टीम की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस वर्ल्ड कप में अभी तक खेले गए अपने दोनों मुकाबलों में विपक्षी टीम पर पूरी तरह से हावी रही है। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को जहां 199 रन पर समेत दिया था, वहीं अफगानिस्तान के 273 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया था।
लय में है भारतीय टीम
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला पिछले महीने एशिया कप में खेला था। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया था। साथ ही एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को महज 50 रन ऑल आउट किया था और 8वीं बार खिताब किया अपने नाम किया था।
कब और कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला ?
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 14, अक्तूबर शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
किसका पलड़ा भारी ?
भारत और पाकिस्तान ने आज तक 134 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले है। इसमें से पाकिस्तान से 74 मैच जबकि भारत ने 56 मैच जीते है।
वर्ल्ड कप के लिहाज से कौन आगे ?
भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में आज तक सात बार आमना-सामना हो चुका है। इसमें से भारत ने सभी सात मैच जीते है।
क्या होगी भारत की संभावित प्लेइंग 11 ?
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन।
कितने बजे शुरू होगा मैच ?
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार 2 बजे शुरू होगा।
भारत-पाकिस्तान मैच को कहां देख सकेंगे लाइव ?
दर्शक भारत और पाकिस्तान के बीच इस हाई वोल्टेज मुकाबले को डिज्नी हॉटस्टार के साथ स्टार स्पोर्ट पर देख सकेंगे।