facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप को लेकर कुछ खास सवालों के जवाब जो आपको जरूर जानने चाहिए

गौर करने वाली बात है कि बीते दो वर्ल्ड कप (2015, 2019) में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

Last Updated- September 27, 2023 | 3:49 PM IST
ICC World Cup IND vs PAK

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। 12 साल बाद 50 ओवर का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की सरजमीं पर खेला जा रहा है। पिछली बार जब यहां यह टूर्नामेंट खेला गया था तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम विजेता रही थी।

ऐसे में यह देखना खासा दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया एक बार फिर से उसी कारनामे को दोहरा पाती है या नहीं। गौर करने वाली बात है कि बीते दो वर्ल्ड कप (2015, 2019) में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। 2015 में जहां वे ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गए थे। तो वहीं 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक कांटे के मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। चूंकि, 4 साल बाद एक बार फिर से वर्ल्ड कप में भारतीय टीम दुनिया की चोटी की टींमों को टक्कर देने के लिए तैयार है। ऐसे में जान लेते हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में कुछ सवालों के जवाब.

1. वर्ल्ड कप 2023 कब शुरू हो रहा है?

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। पहले मैच में पिछले वर्ल्ड कप की फाइनल खेलने वाली टीमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड एक दूसरे के सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।

2. भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?

भारत ने 50 ओवर फॉर्मेट के अब तक दो वर्ल्ड कप जीते हैं। टीम इंडिया ने पहला वर्ल्ड कप कपिल देव की कप्तानी में 1983 में जीता था और दूसरा वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।

3. कितने ओवर का होगा यह वर्ल्ड कप?

वर्ल्ड कप 2023 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इसलिए दोनों ही टीमें 50-50 ओवर खेलेंगी।

4. वर्ल्ड कप 2023 में कितनी टीमें खेल रही हैं?

वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 टीमें डायरेक्टर क्वालिफाई करके आई हैं जबकि दो टीमें क्वालिफायर से होकर आई हैं। ये टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड

5. क्या भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 जीतेगी?

आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 चल रही है। उन्होंने हाल ही में एशिया कप जीता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस लिहाज से टीम इंडिया प्रबल दावेदार जरूर है। लेकिन क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहते हैं। ऐसे में कौन इस बार का चैंपियन बनेगा, इस पर भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।

First Published - September 27, 2023 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट