ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक है। उनके पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ऐडन मारक्रम के नाम था। जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप में 49 गेंदों में शतक जमाया था।
वनडे क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक
यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक है। पहले नंबर पर एबी डीविलियर्स (31 गेंद), दूसरे नंबर पर कोरे एंडरसन (36 गेंद), तीसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी (37 गेंद) और अब चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल (40 गेंद) हैं।
आखिरी 50 रन केवल 13 गेंदों में बनाए
मैक्सवेल ने अपनी पारी की शुरुआत बहुत तूफानी नहीं की थी लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी। वह खतरनाक होते गए। उन्होंने पहले 50 रन 27 गेंदों में बनाए थे। लेकिन बाद के 50 रनों का सफर उन्होंने केवल 13 गेंदों में तय कर लिया। उन्होंने पैट कमिंस के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए केवल 45 गेंदों में शतकीय साझेदारी को अंजाम तक पहुंचाया।
मैक्सवेल 44 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 सिक्स जमाए।
दिलचस्प बात ये रही कि जब माक्सवेल बल्लेबाज करने आए थे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43वें ओवर में 6 विकेट पर 290 रन हो चला था। बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो रहे थे। ऐसे में मैक्सवेल ने गेंदों को जांचा, परखा और जब आंखें जम गईं तो उन्होंने जमकर प्रहार किए। इस दौरान उन्होंने पारी के 49वें ओवर में बास डी लीडे के खिलाफ तीन सिक्स और दो चौकों के सहारे 28 रन बनाए।
डेविड वॉर्नर का शतक
मैक्सवेल के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी शतक जमाया। यह उनका इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक रहा। साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में उनका यह छठा शतक था। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर 7 शतकों के साथ रोहित शर्मा हैं।
वॉर्नर और मैक्सवेल के अलावा स्टीव स्मिथ ने 71, मार्नस लाबुशेन ने 62 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की पारी में कुल 15 सिक्स लगे और सात बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन का स्कोर बनाया है और नीदरलैंड को 400 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।