facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

World Cup 2023: Ind Vs Pak के हाई वोल्टेज मैच पर रेलवे का बड़ा ऐलान, क्रिकेट फैंस के लिए चलेंगी स्पेशल वंदे भारत

ट्रेन की शेड्यूलिंग इस तरह से की गई है कि ट्रेन मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद पहुंच जाए और मैच खत्‍म होने के बाद यात्री आसानी से अपने घर लौट सकें।

Last Updated- October 06, 2023 | 12:39 PM IST
Ind vs Pak, Preview World Cup 2023: India will start as a strong contender, there is a threat of Shaheen and rain

Ind vs Pak, ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो गई है। इसके साथ ही भारत में क्रिकेट फैंस 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार है।

अहमदाबाद के लिए चलेंगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद के लिए जाने वाली सभी ज्यादातर फ्लाट्स पहले से बुक हो गई हैं। वहीं, जिन फ्लाइट्स में सीट अभी भी उपलब्‍ध हैं, उनकी टिकट बहुत महंगी हैं जिसे खरीदना कई लोगों के लिए मुश्किल है। ऐसे में क्रिकेट फैंस की परेशानी को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे ने भारत-पाकिस्‍तान मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (Special Vande Bharat Trains) चलाने का फैसला लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्पेशल वंदे भारत ट्रेनें मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से चलेंगी और साबरमती और अहमदाबाद तक जाएंगी, जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम के करीब हैं।

यह भी पढ़ें : ICC WC 2023, NZ v ENG: कॉन्वे-रवींद्र के शतक, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा

ट्रेनों के शेड्यूल के बारे में बात करते हुए रेलवे के शीर्ष अधिकारी ने News18 को बताया कि ट्रेन भारत-पाकिस्‍तान मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही शहर में पहुंचेगी। ऐसा महंगी यात्रा, और महंगे होटल के कमरे जैसी समस्याओं से निपटने के लिए किया गया है।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की शेड्यूलिंग इस तरह से की गई है कि ट्रेन मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद पहुंच जाए और मैच खत्‍म होने के बाद यात्री आसानी से अपने घर लौट सकें।”

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे चार World Cup 2023 मैच

पिछले महीने, जब ICC ने विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा की थी, तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चार प्रमुख मैच मिले थे- न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन, भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak), इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और फाइनल। यह आयोजन 10 शहरों में होगा, जबकि सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में होंगे।

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विज्ञापनों से 2,000 करोड़ रुपये कमाएगी Disney Star

अहमदाबाद से आई रिपोर्टों में कहा गया है कि ज्यादातर होटल अक्टूबर के लिए पहले से ही बुक हो चुके हैं और यहां तक कि होमस्टे के विकल्प भी खत्म हो चुके हैं।

हवाई किराए में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है ऐसे में अगर भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख की घोषणा की जाती है तो बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन और जबरदस्त बुकिंग की संभावना है।

PTI से मिली जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड जल्दी ही संशोधित कार्यक्रम जारी करेगा क्योंकि कुछ और मैचों के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है ।

First Published - October 6, 2023 | 12:36 PM IST

संबंधित पोस्ट