Best IPL Squad: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच क्रिकेटप्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दुनिया का हर बड़ा क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा बनना चाहता हैं। IPL 2024 का शेड्यूल अभी नहीं आया है, मगर पूरी संभावना है कि यह T20 लीग मार्च 2024 में शुरू हो जाएगी। इस बीच, IPL इतिहास की सबसे धाकड़ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। करिश्माई भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को इस टीम का कप्तान चुना गया है। आइए जानते है कैसी दिखती है ऑल टाइम ग्रेट आईपीएल टीम और इसमें किस-किस खिलाड़ी को जगह मिली हैं।
वसीम अकरम, मैथ्यू हेडन, टॉम मूडी और डेल स्टेन की अगुवाई वाले चयन पैनल के बीच IPL इतिहास की सबसे धाकड़ टीम चुनने के लिए लंबी बहस हुई। एक-एक खिलाड़ी के नाम पर दिग्गजों ने अपनी- अपनी राय रखी। मगर टीम के कप्तान के रूप में सभी दिग्गजों ने एक सुर में महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर सहमति जताई।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ कप्तानी के लिए धोनी के नाम पर सहमति बनना तय था। उन्होंने हर खिताब जीता है। वर्ल्ड कप, आईपीएल, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी। उनमें कप्तानी के नैसर्गिक गुण है और मैदान के बाहर और अंदर उन्होंने चीजों को शानदार तरीके से निपटा है।’’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी ने धोनी की उल्लेखनीय उपलब्धि पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘धोनी ने अच्छी टीम के अलावा औसत टीम के साथ भी खिताब जीता है। यह उसके कप्तानी के गुण के बारे में बताता हैं।’’
Also read: IND vs ENG, 3rd Test, Day 4: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 434 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर और भारत के महान खिलाड़ी विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया जबकि ‘यूनिवर्सल बॉस’ क्रिस गेल को नंबर 3 स्थान दिया गया है। मिडल ऑर्डर में सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव और धोनी को जगह मिली है, जबकि हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और कीरोन पोलार्ड 15 सदस्यीय टीम में तीन ऑलराउंडर है। राशिद खान, सुनील नरेन और युजवेंद्र चहल को स्पिन गेंदबाज के तौर पर चुना गया है जबकि लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह दो तेज गेंदबाज है।
IPL इतिहास की ऑल टाइम ग्रेट प्लेइंग इलेवन का चयन आईपीएल की टेलीविजन प्रसारक ‘स्टार स्पोर्ट्स’ ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों और करीब 70 पत्रकारों की मदद से किया है। इसके चयन पैनल में वसीम अकरम, मैथ्यू हेडन, टॉम मूडी और डेल स्टेन जैसे दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शामिल थे।
दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग की सफलता का जश्न मनाने के लिए IPL इतिहास की ऑल टाइम ग्रेट प्लेइंग इलेवन का चयन किया गया। 20 फरवरी को IPL की पहली नीलामी के 16 साल पूरे हो जायेंगे। IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी।
टॉम मूडी ने कहा, ‘‘रोहित शर्मा भी अच्छा कप्तान है लेकिन मुंबई इंडियंस के पास हमेशा शानदार खिलाड़ी रहे है।’’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा कि बेशक, हिटमैन रोहित शर्मा भी एक शानदार कप्तान है लेकिन मैं धोनी को कप्तान और कोच के रूप में भी चुनूंगा।’’
(भाषा के इनपुट के साथ)