facebookmetapixel
Delhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्यों

T20 world cup: आयरलैंड की नजरें भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच पर

आयरलैंड ने डबलिन में पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया लेकिन मेहमान टीम ने अगले दो मैच जीतकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।

Last Updated- May 15, 2024 | 10:04 PM IST
Cricket

आयरलैंड के बल्लेबाज लोर्कन टकर ने बुधवार को उम्मीद जताई कि वह पाकिस्तान के खिलाफ हालिया श्रृंखला में अपने प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन के दम पर पांच जून को न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ ठोस प्रभाव डालेंगे। आयरलैंड ने डबलिन में पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया लेकिन मेहमान टीम ने अगले दो मैच जीतकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।

विकेटकीपर बल्लेबाज टकर ने कहा कि एक जीत भी उनके कौशल और आत्मविश्वास का अच्छा प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा, ‘‘एक जीत भी अच्छी थी। पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला जीतना अच्छा होता लेकिन उस एक जीत ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया है।’’

टकर ने जून में अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कर्नाटक स्थित प्रमुख डेयरी कंपनी ‘नंदिनी’ को अपनी टीम के प्रायोजक के रूप में पेश करने के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘यह पांच जून (भारत के खिलाफ) के मैच से पहले हमारा हौसला बढ़ाएगी। इसलिए यह सही समय पर आई है।’’

आयरलैंड को भारत, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के साथ ग्रुप में जगह मिली है। टकर ने कहा कि हार के बावजूद उन्होंने घरेलू श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बहुत कुछ सीखा है। आयरलैंड को पाकिस्तान का सामना विश्व कप के दौरान 16 जून को लॉडरहिल में करना है।

 

First Published - May 15, 2024 | 10:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट