facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

T20 world cup: आयरलैंड की नजरें भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच पर

आयरलैंड ने डबलिन में पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया लेकिन मेहमान टीम ने अगले दो मैच जीतकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।

Last Updated- May 15, 2024 | 10:04 PM IST
Cricket

आयरलैंड के बल्लेबाज लोर्कन टकर ने बुधवार को उम्मीद जताई कि वह पाकिस्तान के खिलाफ हालिया श्रृंखला में अपने प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन के दम पर पांच जून को न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ ठोस प्रभाव डालेंगे। आयरलैंड ने डबलिन में पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया लेकिन मेहमान टीम ने अगले दो मैच जीतकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।

विकेटकीपर बल्लेबाज टकर ने कहा कि एक जीत भी उनके कौशल और आत्मविश्वास का अच्छा प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा, ‘‘एक जीत भी अच्छी थी। पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला जीतना अच्छा होता लेकिन उस एक जीत ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया है।’’

टकर ने जून में अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कर्नाटक स्थित प्रमुख डेयरी कंपनी ‘नंदिनी’ को अपनी टीम के प्रायोजक के रूप में पेश करने के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘यह पांच जून (भारत के खिलाफ) के मैच से पहले हमारा हौसला बढ़ाएगी। इसलिए यह सही समय पर आई है।’’

आयरलैंड को भारत, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के साथ ग्रुप में जगह मिली है। टकर ने कहा कि हार के बावजूद उन्होंने घरेलू श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बहुत कुछ सीखा है। आयरलैंड को पाकिस्तान का सामना विश्व कप के दौरान 16 जून को लॉडरहिल में करना है।

 

First Published - May 15, 2024 | 10:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट