Cricket

IPL 2024 विजेता और ऑरेंज-पर्पल कैप विजेताओं को कितनी इनामी रकम मिली? जानें हर बात

कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने आक्रामक क्रिकेट खेला और इसी दम पर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 26, 2024 | 11:34 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2024 की चैंपियन बन गई है! उन्होंने रविवार 26 मई को फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। BCCI ने आईपीएल 2024 के चैंपियन के लिए 46.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है।

कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने आक्रामक क्रिकेट खेला और इसी दम पर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई। गौर करने वाली बात ये है कि केकेआर जब भी ग्रुप स्टेज में टॉप 2 में रही है, तो वो चैंपियन बनी है। उन्होंने साल 2012 और 2014 में भी ऐसा ही करके खिताब अपने नाम किया था।

Also Read: IPL 2024: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी – ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता! देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2024 की जीतने वाली टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी?

चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को इनामी राशि के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलेंगे।

आईपीएल 2024 की उपविजेता टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी?

उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी।

Also Read: IPL के इतिहास की सारी विजेता टीमों, उनके कप्तान और उपविजेता की पूरी लिस्ट

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले को कितनी इनामी राशि मिलेगी?

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती है। उन्हें ऑरेंज कैप विजेता के रूप में 15 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी।
पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की। पटेल को भी 15 लाख रुपये मिलेंगे।

इमर्जिंग प्लेयर और सबसे वैल्यूएूल प्लेयर की पुरस्कार राशि कितनी है?

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर को 20 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि सबसे मूल्यवान खिलाड़ी – सुनील नारायण को 12 लाख रुपये दिए जाएंगे।

First Published : May 26, 2024 | 11:18 PM IST