Smriti Mandhana- Palash Muchhal wedding
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि उनकी शादी संगीतकार पलाश मुखाल के साथ अब नहीं होगी। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब उनके रिश्ते को लेकर कई हफ्तों से मीडिया और फैंस में अटकलें चल रही थीं।
स्मृति ने अपनी पोस्ट में मीडिया अटकलों और लगातार बढ़ते ध्यान को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि वे निजी जीवन में विश्वास रखती हैं और चाहती हैं कि दोनों परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए। मंधाना ने लिखा:
“पिछले कुछ हफ्तों में मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें चली हैं। मैं निजी जीवन की इंसान हूं और इसे उसी तरह रखना चाहती हूं। लेकिन स्पष्टता के लिए बताना चाहती हूं कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि हमारे परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें समय दें। मेरा ध्यान अब भी देश का प्रतिनिधित्व करने पर है और मैं भारत के लिए ट्रॉफी जीतने के लिए मेहनत जारी रखूंगी। धन्यवाद।”
मंधाना ने पलाश मुखाल के साथ अपनी शादी की तैयारी अपने गृह नगर सांगली में की थी, जिसमें कई स्टार-स्टडेड प्री-वेडिंग कार्यक्रम शामिल थे। लेकिन शादी से एक दिन पहले उनके पिता की सेहत अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण उन्होंने शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।
शादी स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया से संबंधित पोस्ट हटाने के फैसले के कारण अटकलें तेज हो गईं। इस दौरान मंधाना ने विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) से भी नाम वापस ले लिया। उनकी दोस्त और टीममेट जेमिमा रोड्रिग्स ने भी मंधाना का साथ देने के लिए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।
स्मृति मंधाना ने स्पष्ट किया है कि वह इस समय निजी और पेशेवर दोनों चुनौतियों से गुजर रही हैं। बावजूद इसके, उन्होंने क्रिकेट और देश के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और भारत का प्रतिनिधित्व जारी रखने पर जोर दिया है।