खेल

पाकिस्तानी हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की जान गई, एसीबी ने सीरीज रद्द की

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शनिवार को पुष्टि की कि उरगुन ज़िले के रहने वाले कबीर (कबीर आगा), सिबघतुल्लाह और हारून इस हमले में मारे गए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 18, 2025 | 4:11 PM IST

अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान की हवाई हमले में तीन उभरते हुए अफगान क्रिकेटरों की मौत हो गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शनिवार को पुष्टि की कि उरगुन जिले के रहने वाले कबीर (कबीर आगा), सिबघतुल्लाह और हारून इस हमले में मारे गए।

यह तीनों खिलाड़ी घरेलू स्तर पर सक्रिय थे और भविष्य में राष्ट्रीय टीम तक पहुंचने की उम्मीदों के साथ मेहनत कर रहे थे।

  • कबीर (कबीर आगा) एक आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज थे, जिन्होंने हाल ही में युवाओं की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया था।

  • सिबघतुल्लाह मीडियम पेस गेंदबाज थे और स्थानीय क्लब उरगुन वॉरियर्स के लिए खेलते थे। उन्हें कप्तानी का भी अनुभव था।

  • हारून एक ऑलराउंडर थे, जो बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी दोनों में माहिर माने जाते थे।

एसीबी ने इस घटना को “कायराना हमला” बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि इन खिलाड़ियों की मौत अफगानिस्तान के खेल जगत के लिए बड़ी क्षति है। बोर्ड ने सम्मान के तौर पर अगले महीने होने वाली पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ टी-20 ट्राई सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है।

अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि नागरिक क्षेत्रों पर हमला मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और ऐसे कदम अनदेखे नहीं किए जा सकते।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब दोनों देशों के बीच 48 घंटे के संघर्ष विराम का ऐलान किया गया था। बताया जा रहा है कि हमले में कुल आठ लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए।

इस घटना के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है।

First Published : October 18, 2025 | 4:11 PM IST