facebookmetapixel
Groww IPO की शानदार लिस्टिंग, ₹114 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को हर लॉट पर ₹2100 का फायदाGold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पार

IPL 2024 schedule: जारी हो गया IPL का पूरा शेड्यूल, अहमदाबाद में होगा फाइनल, देखें पूरी लिस्ट

पिछले सीज़न की उपविजेता गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान अहमदाबाद क्रमशः 21 और 22 मई को क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा।

Last Updated- March 25, 2024 | 7:33 PM IST
IPL 2024- आईपीएल 2024

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल ने सोमवार 25 मार्च को आईपीएल 2024 के दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। मेगा इवेंट का फाइनल 26 मई को चेन्नई में होगा। जबकि यही शहर 24 मई को क्वालीफायर 2 की भी मेजबानी करेगा। पिछले सीज़न की उपविजेता गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान अहमदाबाद क्रमशः 21 और 22 मई को क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा।

IPL 2024 schedule

दिल्ली, जिसे आईपीएल 2024 के पहले चरण में किसी भी मैच की मेजबानी नहीं मिली, वह दूसरे चरण में चार मैचों की मेजबानी करेगी, जबकि घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स अपने बाकी मैच विशाखापतत्नम में खेलेगी।

कैपिटल्स के अलावा, राजस्थान रॉयल्स भी अपने कुछ मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी, जो उनका पसंदीदा दूसरा होम ग्राउंड है।

IPL 2024 second leg schedule

बीसीसीआई को भारत में 19 अप्रैल से 1 जून तक होने वाले आगामी आम चुनावों के कारण सुरक्षा चिंताओं का सामना करना पड़ा, जिनकी गिनती 4 जून को होगी। वे सात चरणों में विशिष्ट क्षेत्रों में चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप किए बिना मैच शेड्यूल करने में कामयाब रहे, साथ ही साथ घर और बाहर का प्रारूप।

IPL 2024 mid-season schedule
बीसीसीआई के सामने चुनौती देश में आम चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी चिंताएं थीं। आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में पूरे भारत में होंगे और मतगणना 4 जून को होगी। सात चरणों में विशेष शहरों में चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप से बचने के लिए अच्छा काम किया गया है, साथ ही होम और अवे मैचों को भी सराहनीय रूप से बनाए रखा गया है।

IPL 2024 playoffs schedule

शेड्यूल के अनुसार, पंजाब किंग्स के दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में कुछ मैच निर्धारित हैं। इस शहर में 5 मई (चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ) और 9 मई (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ) को पंजाब फ्रेंचाइजी के मैच खेले जाएंगे।

First Published - March 25, 2024 | 7:33 PM IST

संबंधित पोस्ट