facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

IPL 2024 schedule: जारी हो गया IPL का पूरा शेड्यूल, अहमदाबाद में होगा फाइनल, देखें पूरी लिस्ट

पिछले सीज़न की उपविजेता गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान अहमदाबाद क्रमशः 21 और 22 मई को क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा।

Last Updated- March 25, 2024 | 7:33 PM IST
IPL 2024- आईपीएल 2024

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल ने सोमवार 25 मार्च को आईपीएल 2024 के दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। मेगा इवेंट का फाइनल 26 मई को चेन्नई में होगा। जबकि यही शहर 24 मई को क्वालीफायर 2 की भी मेजबानी करेगा। पिछले सीज़न की उपविजेता गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान अहमदाबाद क्रमशः 21 और 22 मई को क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा।

IPL 2024 schedule

दिल्ली, जिसे आईपीएल 2024 के पहले चरण में किसी भी मैच की मेजबानी नहीं मिली, वह दूसरे चरण में चार मैचों की मेजबानी करेगी, जबकि घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स अपने बाकी मैच विशाखापतत्नम में खेलेगी।

कैपिटल्स के अलावा, राजस्थान रॉयल्स भी अपने कुछ मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी, जो उनका पसंदीदा दूसरा होम ग्राउंड है।

IPL 2024 second leg schedule

बीसीसीआई को भारत में 19 अप्रैल से 1 जून तक होने वाले आगामी आम चुनावों के कारण सुरक्षा चिंताओं का सामना करना पड़ा, जिनकी गिनती 4 जून को होगी। वे सात चरणों में विशिष्ट क्षेत्रों में चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप किए बिना मैच शेड्यूल करने में कामयाब रहे, साथ ही साथ घर और बाहर का प्रारूप।

IPL 2024 mid-season schedule
बीसीसीआई के सामने चुनौती देश में आम चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी चिंताएं थीं। आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में पूरे भारत में होंगे और मतगणना 4 जून को होगी। सात चरणों में विशेष शहरों में चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप से बचने के लिए अच्छा काम किया गया है, साथ ही होम और अवे मैचों को भी सराहनीय रूप से बनाए रखा गया है।

IPL 2024 playoffs schedule

शेड्यूल के अनुसार, पंजाब किंग्स के दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में कुछ मैच निर्धारित हैं। इस शहर में 5 मई (चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ) और 9 मई (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ) को पंजाब फ्रेंचाइजी के मैच खेले जाएंगे।

First Published - March 25, 2024 | 7:33 PM IST

संबंधित पोस्ट