facebookmetapixel
ONGC की बड़ी छलांग: जापानी कंपनी के साथ मिलकर इथेन ले जाने वाले विशाल जहाज उतारने की तैयारी मेंTata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्स

IPL 2024 Points Table: टॉप पर पहुंची KKR; चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस, जानें कौन से नंबर पर है धोनी की CSK

ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम के नाम पर अभी भी 4 अंक हैं, उनका नेट रन रेट अब कोलकाता नाइट राइडर्स के 1.047 की तुलना में गिरकर 0.976 हो गया है।

Last Updated- April 01, 2024 | 10:38 AM IST
वेंकटेश और नारायण के तूफान में उड़ा बेंगलोर, कोलकाता सात विकेट से जीता , Bangalore blown away by the storm of Venkatesh and Narayan, Kolkata won by seven wickets

IPL 2024 Points Table: आईपीएम की टॉप टीमों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन में पहली बार टॉप पोजीशन से खिसक गई है। वहीं, गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर अपनी जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है।

DC vs CSK के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेट

1) Kolkata Knight Riders (KKR): 4 अंकों और 1.047 के बेहतरीन नेट रन रेट के साथ केकेआर आईपीएल अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। केकेआर ने अपना पहला गेम कोलकाता में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता, उसके बाद बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल की।

2) Chennai Super Kings (CSK): रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई है। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम के नाम पर अभी भी 4 अंक हैं, उनका नेट रन रेट अब कोलकाता नाइट राइडर्स के 1.047 की तुलना में गिरकर 0.976 हो गया है।

3) Rajasthan Royals (RR): राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 सीजन की शानदार शुरुआत की है और अभी तक उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम के नाम 4 अंक हैं और वह 0.800 के नेट रन रेट के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। रॉयल्स के पास आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर जाने का भी मौका होगा।

4) Gujarat Titans (GT): रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष 4 टीमों में जगह बना ली। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं और -0.738 के नेट रन रेट के साथ 4 अंक हैं।

5) Sunrisers Hyderabad (SRH): रविवार को गुजरात टाइटंस के हाथों 7 विकेट से हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल टीम स्टैंडिंग में काफी गिरावट आई है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के नाम अब 0.204 के नेट रन रेट के साथ 2 अंक हैं।

6) Lucknow Super Giants (LSG): आईपीएल अंक तालिका में फेरबदल के साथ LSG एक स्थान नीचे खिसक गयी है और अब छठे स्थान पर है। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को पंजाब किंग्स को 21 रन से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। एलएसजी के अब 2 अंक हैं और नेट रन रेट 0.025 है।

7) Delhi Capitals (DC): दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को सीजन का अपना पहला मैच ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराकर जीत लिया। हालांकि, अंत में एमएस धोनी की धमाकेदार पारी से दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट में कम इजाफा हुआ और वह 7वें स्थान पर पहुंच गई। दिल्ली कैपिटल्स के नाम अब 2 महत्वपूर्ण अंक हैं और नेट रन रेट -0.016 है।

8) Punjab Kings (PBKS): आईपीएल 2024 का शुरुआती मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स अपनी राह से भटक गई है। टीम पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और फिर लखनऊ सुपर जाइंट्स से लगातार मैच हार गई। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम का अगला मुकाबला गुरुवार को गुजरात टाइटंस से होगा।

 

image.png

9) Royal Challengers Bengaluru (RCB): फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम इस आईपीएल सीज़न में अपनी लय हासिल नहीं कर पाई है और अब तक अपने 3 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है। आरसीबी के 2 अंक हैं और नेट रन रेट -0.711 है।

10) Mumbai Indians (MI): कप्तानी में बदलाव के बाद इस सीजन में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन में गिरावट आई है, जो अब तक अपने सभी मैच हार चुकी है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी के पास सोमवार को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने पर सीजन का अपना पहला गेम जीतने का मौका होगा।

First Published - April 1, 2024 | 9:53 AM IST

संबंधित पोस्ट