facebookmetapixel
SEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावनाJain Resources IPO के जरिए ₹1,250 करोड़ जुटाएगी, तय हुआ प्रति शेयर 220-232 रुपये का दायराकॉरपोरेट बॉन्ड इंडेक्स डेरिवेटिव्स लॉन्च की तैयारी, घरेलू डेट बाजार को मजबूती देने SEBI और RBI मिलकर कर रहे कामपेंशन फंडों की जिंस डेरिवेटिव्स में एंट्री की तैयारी, SEBI के साथ PFRDA ने बातचीत शुरू कीदीर्घावधि बॉन्डों में अवसर मगर लगातार तेजी मुमकिन नहीं, निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत: देवांग शाहIPO एंकर निवेश में म्युचुअल फंड कंपनियां बीमा से आगे, SEBI के सुधारों से मिला नया सहाराShare Market: निफ्टी-सेंसेक्स में गिरावट से बाजार की चाल सुस्त, निवेशकों की नजर अगली चाल परसरकारी नौकरी करने वाले दें ध्यान! PFRDA ने UPS को लेकर दिया नया अपडेट, जल्द कर लें यह जरूरी कामइस बार हो सकती है गन्ने की रिकॉर्ड उपज, 25-26 सीजन में चीनी उत्पादन 35 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद

IPL 2024: ऑरेंज कैप, पॉइंट टेबल, पर्पल कैप अपडेट…रियान पराग ने विराट कोहली की जगह ली, राजस्थान टॉप पर

गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, जो रविवार को विजाग में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी, 4 अंकों और +0.976 के एनआरआर के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई।

Last Updated- April 02, 2024 | 10:10 AM IST
Riyan Parag

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को छह विकेट से हराकर मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और ट्रेंट बाउल्ट ने तीन-तीन विकेट झटके और मुंबई इंडियंस को 125/9 के स्कोर पर ही रोक दिया। दूसरी पारी में रियान पराग ने 39 गेंदों में 54 रन की मैच विजयी पारी खेली और रजवाड़ों ने 15.3 ओवर में ही 27 गेंद शेष रहते हुए शानदार जीत हासिल कर ली।

पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर

लगातार तीसरी जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने 6 अंकों और +1.249 के नेट रन रेट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़कर अंक तालिका में टॉप पर अपना स्थान मजबूत कर लिया है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर अब 2 अंकों और +1.047 के एनआरआर के साथ दूसरे स्थान पर है।

गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, जो रविवार को विजाग में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी, 4 अंकों और +0.976 के एनआरआर के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई। गुजरात टाइटंस (4 अंक, एनआरआर -0.738) और सनराइजर्स हैदराबाद (2 अंक और एनआरआर +0.204) क्रमशः चौथे और 5वें स्थान पर हैं।

IPL Points Table 2024

Rank Teams Mat W L NR(No Result) Pts. NRR
1 Rajasthan Royals 3 3 0 0 6 1.249
2 Kolkata Knight Riders 2 2 0 0 4 1.047
3 Chennai Super Kings 3 2 1 0 4 0.976
4 Gujarat Titans 3 2 1 0 4 -0.738
5 Sunrisers Hyderabad 3 1 2 0 2 0.204
6 Lucknow Super Giants 2 1 1 0 2 0.025
7 Delhi Capitals 3 1 2 0 2 -0.016
8 Punjab Kings 3 1 2 0 2 -0.337
9 Royal Challengers Bengaluru 3 1 2 0 2 -0.711
10 Mumbai Indians 3 0 3 0 0 -1.423

रियान पराग ने किंग कोहली को पछाड़ अपने नाम की ऑरेंज कैप

अनकैप्ड रियान पराग ने इस सीज़न में बड़ी प्रगति जारी रखी है, जो उनकी मेच्योरिटी और आक्रामकता को दर्शाता है। रियान की नाबाद 54 रन की पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे और उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर एवरेज के साथ 181 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की।

बता दें कि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के भी आईपीएल 2024 में अब तक 181 रब है लेकिन 90.50 के औसत के साथ लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर हैं।

SRH के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन तीन मैचों में 167 के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (137) और DC के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (137) क्रमशः चौथे और 5वें स्थान पर हैं।

पर्पल कैप (Purple Cap) पर मुस्तफिजर रहमान का कब्ज़ा

युजवेंद्र चहल के 3 विकेट ने उन्हें इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। सीएसके (CSK) के तेज गेंदबाज मुस्तफिजर रहमान पर्पल कैप रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और उनके नाम सीजन में अब तक 7 विकेट है।

First Published - April 2, 2024 | 10:10 AM IST

संबंधित पोस्ट