facebookmetapixel
गिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमान

India vs Australia: रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स पूरे, स्टार्क के ओवर में ठोके 4 छक्के

रोहित टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

Last Updated- June 24, 2024 | 8:57 PM IST
Rohit Sharma India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड के आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने भले ही अपना पहला विकेट पारी के दूसरे ओवर में विराट कोहली (0) के रूप में गंवा दिया लेकिन रोहित पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर खबर ली।

उन्होंने स्टार्क के ओवर में एक के बाद एक कुल 4 सिक्स लगाए और कुल 29 रन बटोरे। यह स्टार्क द्वारा अपने टी20 करियर में 1 ओवर में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। वैसे रोहित यहीं नहीं रुके बल्कि पांचवां ओवर फेंकने आए पैट कमिंस की पहली गेंद पर भी हमला बोल दिया और लंबा छक्का लगाया।

किस बल्लेबाज के नाम टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स हैं?

इस सिक्स के साथ रोहित के टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स हो गए हैं। रोहित टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। इस मैच के शुरू होने के पहले उन्हें इस मुकाम को छूने के लिए 5 सिक्स की जरूरत थी और रोहित इस रिकॉर्ड को शानदार अंदाज में मुकम्मल किया।

रोहित के बाद टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स मार्टिन गप्टिल (173 सिक्स) के नाम है। एक्टिव क्रिकेटर्स में जोस बटलर के नाम (137 सिक्स) हैं। ऐसे में रोहित का यह रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा यह इतना आसान नहीं होने वाला।

रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में लगाई फिप्टी

रोहित शर्मा ने इस दौरान अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखेगी और केवल 19 गेंदों में फिप्टी पूरी की। यह टी20 इंटरनेशनल में रोहित की सबसे फास्ट फिप्टी है।

First Published - June 24, 2024 | 8:39 PM IST

संबंधित पोस्ट