ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड के आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने भले ही अपना पहला विकेट पारी के दूसरे ओवर में विराट कोहली (0) के रूप में गंवा दिया लेकिन रोहित पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर खबर ली।
उन्होंने स्टार्क के ओवर में एक के बाद एक कुल 4 सिक्स लगाए और कुल 29 रन बटोरे। यह स्टार्क द्वारा अपने टी20 करियर में 1 ओवर में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। वैसे रोहित यहीं नहीं रुके बल्कि पांचवां ओवर फेंकने आए पैट कमिंस की पहली गेंद पर भी हमला बोल दिया और लंबा छक्का लगाया।
किस बल्लेबाज के नाम टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स हैं?
इस सिक्स के साथ रोहित के टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स हो गए हैं। रोहित टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। इस मैच के शुरू होने के पहले उन्हें इस मुकाम को छूने के लिए 5 सिक्स की जरूरत थी और रोहित इस रिकॉर्ड को शानदार अंदाज में मुकम्मल किया।
रोहित के बाद टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स मार्टिन गप्टिल (173 सिक्स) के नाम है। एक्टिव क्रिकेटर्स में जोस बटलर के नाम (137 सिक्स) हैं। ऐसे में रोहित का यह रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा यह इतना आसान नहीं होने वाला।
रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में लगाई फिप्टी
रोहित शर्मा ने इस दौरान अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखेगी और केवल 19 गेंदों में फिप्टी पूरी की। यह टी20 इंटरनेशनल में रोहित की सबसे फास्ट फिप्टी है।