facebookmetapixel
Economic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए इकोनॉमिक सर्वे का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असर

India vs Australia: रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स पूरे, स्टार्क के ओवर में ठोके 4 छक्के

रोहित टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

Last Updated- June 24, 2024 | 8:57 PM IST
Rohit Sharma India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड के आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने भले ही अपना पहला विकेट पारी के दूसरे ओवर में विराट कोहली (0) के रूप में गंवा दिया लेकिन रोहित पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर खबर ली।

उन्होंने स्टार्क के ओवर में एक के बाद एक कुल 4 सिक्स लगाए और कुल 29 रन बटोरे। यह स्टार्क द्वारा अपने टी20 करियर में 1 ओवर में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। वैसे रोहित यहीं नहीं रुके बल्कि पांचवां ओवर फेंकने आए पैट कमिंस की पहली गेंद पर भी हमला बोल दिया और लंबा छक्का लगाया।

किस बल्लेबाज के नाम टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स हैं?

इस सिक्स के साथ रोहित के टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स हो गए हैं। रोहित टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। इस मैच के शुरू होने के पहले उन्हें इस मुकाम को छूने के लिए 5 सिक्स की जरूरत थी और रोहित इस रिकॉर्ड को शानदार अंदाज में मुकम्मल किया।

रोहित के बाद टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स मार्टिन गप्टिल (173 सिक्स) के नाम है। एक्टिव क्रिकेटर्स में जोस बटलर के नाम (137 सिक्स) हैं। ऐसे में रोहित का यह रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा यह इतना आसान नहीं होने वाला।

रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में लगाई फिप्टी

रोहित शर्मा ने इस दौरान अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखेगी और केवल 19 गेंदों में फिप्टी पूरी की। यह टी20 इंटरनेशनल में रोहित की सबसे फास्ट फिप्टी है।

First Published - June 24, 2024 | 8:39 PM IST

संबंधित पोस्ट