facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

India vs Australia: रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स पूरे, स्टार्क के ओवर में ठोके 4 छक्के

रोहित टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

Last Updated- June 24, 2024 | 8:57 PM IST
Rohit Sharma India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड के आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने भले ही अपना पहला विकेट पारी के दूसरे ओवर में विराट कोहली (0) के रूप में गंवा दिया लेकिन रोहित पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर खबर ली।

उन्होंने स्टार्क के ओवर में एक के बाद एक कुल 4 सिक्स लगाए और कुल 29 रन बटोरे। यह स्टार्क द्वारा अपने टी20 करियर में 1 ओवर में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। वैसे रोहित यहीं नहीं रुके बल्कि पांचवां ओवर फेंकने आए पैट कमिंस की पहली गेंद पर भी हमला बोल दिया और लंबा छक्का लगाया।

किस बल्लेबाज के नाम टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स हैं?

इस सिक्स के साथ रोहित के टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स हो गए हैं। रोहित टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। इस मैच के शुरू होने के पहले उन्हें इस मुकाम को छूने के लिए 5 सिक्स की जरूरत थी और रोहित इस रिकॉर्ड को शानदार अंदाज में मुकम्मल किया।

रोहित के बाद टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स मार्टिन गप्टिल (173 सिक्स) के नाम है। एक्टिव क्रिकेटर्स में जोस बटलर के नाम (137 सिक्स) हैं। ऐसे में रोहित का यह रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा यह इतना आसान नहीं होने वाला।

रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में लगाई फिप्टी

रोहित शर्मा ने इस दौरान अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखेगी और केवल 19 गेंदों में फिप्टी पूरी की। यह टी20 इंटरनेशनल में रोहित की सबसे फास्ट फिप्टी है।

First Published - June 24, 2024 | 8:39 PM IST

संबंधित पोस्ट