facebookmetapixel
एनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंडआईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉस

India vs Afghanistan: 11 जनवरी को पहला T20 मुकाबला, जानें शेड्यूल और स्क्वॉड समेत मैच का समय

सभी की नजरें टी20 टीम में रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी के अलावा टॉप और मिडल आर्डर के साथ टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर होंगी।

Last Updated- January 10, 2024 | 5:11 PM IST

India vs Afghanistan T20 Series Schedule: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 11 जनवरी को मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में सभी की नजरें टी20 टीम में रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी के अलावा टॉप और मिडल आर्डर के साथ टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर होंगी।

इन दोनों महारथियों की वापसी से भारत को वर्ल्ड के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के बिना अपने बल्लेबाजी को मजबूत करने में मदद मिलेगी। बता दें कि सूर्यकुमार यादव टखने की चोट से जूझ रहे हैं।

क्या होगा टीम इंडिया का बैटिंग आर्डर ?

सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और उसके बाद मुख्य रूप से विराट कोहली उतर सकते हैं। इसके अलावा मिडल आर्डर में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को मौका मिला सकता है और उनके बाद जितेश शर्मा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो टीम में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को दो स्पिनर के रूप जगह मिल सकती है, जबकि मुख्य गेंदबाजों की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह, अवेश खान और मुकेश कुमार संभाल सकते हैं।

पहले T20 में क्या होगी भारत की प्लेइंग 11 ?

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्सदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, हजरतुल्लाह जाजई।

भारत vs अफगानिस्तान किसका पलड़ा भारी ?

आमने-सामने कुल मैच: 5

भारत जीता: 4

अफगानिस्तान जीता: 0

कोई नतीजा नहीं: 1

स्क्वॉड

T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार।

T20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।

भारत vs अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच और टॉस का समय, लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग समेत अन्य डिटेल्स;

-भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 कब है ?

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी यानी गुरुवार को खेला जाएगा।

-IND vs AFG के बीच पहला टी20 कहां खेला जाएगा ?

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा।

-IND vs AFG पहला टी20 मोहाली में कितने बजे शुरू होगा?

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 का लाइव मैच का समय भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे है।

-कौन से टीवी चैनल IND vs AFG पहले टी20 मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे?

भारत बनाम अफगानिस्तान पहले T20 का लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स 18 एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगा।

-भारत बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

दर्शक Jo Cinemas पर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

First Published - January 10, 2024 | 5:11 PM IST

संबंधित पोस्ट