facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25940 से नीचे; IT, FMCG, रीयल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

IND vs ZIM, 4th T20: सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया! जानें क्या होगी प्लेइंग XI, देखें पिच रिपोर्ट

पहले मैच में अप्रत्याशित हार के बाद कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने अच्छा कमबैक करते हुए दूसरा और तीसरा मैच भारी अंतर से जीतकर सीरीज में 2.1 की बढ़त बना ली है।

Last Updated- July 12, 2024 | 3:53 PM IST
सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया! जानें क्या होगी प्लेइंग XI, देखें पिच रिपोर्ट, IND vs ZIM, 4th T20: Team India will win the series! Know what will be the playing XI, see pitch report

IND vs ZIM, 4th T20: भारत की युवा टीम शनिवार यानी 13 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथा टी20 मैच खेलने के लिए हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में उतरेगी। टीम इंडिया (Team India) की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर टिकी रहेगी।

पहले मैच में अप्रत्याशित हार के बाद कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने अच्छा कमबैक करते हुए दूसरा और तीसरा मैच भारी अंतर से जीतकर सीरीज में 2.1 की बढ़त बना ली है। अगर भारत की युवा ब्रिगेड चौथा मैच जीत जाती है तो वह सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बना लेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

चौथे टी20 मैच में भारत की तरफ से शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहला मैच जीतने के अलावा जिम्बाब्वे ने इस सीरीज में कुछ खास नहीं किया है। उसके तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी और अर्धशतक जमाने वाले डियोन मायर्स के अलावा कोई खिलाड़ी छाप नहीं छोड़ सका है।

चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे की तरफ से वेसली मेदेवेरे, इनोसेंट केइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव एम (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाजा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टेंडाइ चतारा खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

कब और कहां खेला जाएगा भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा T20 मैच?

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 (Ind vs Zim 4th T20) मैच शनिवार यानी 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा।

Also read: ZIM v IND 2024: टीम में वापसी पर योगदान देना अच्छा रहा- Dion Myers

क्या कहती है हरारे की पिच रिपोर्ट?

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की सतह से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। धीमी पिच के साथ, बल्लेबाजों को खेल के शुरुआती चरणों में धैर्य बनाए रखना चाहिए और अंत तक तेजी लानी चाहिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है।

कहां पर देख सकेंगे भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा T20 मैच?

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी पर इस मैच को ब्रॉडकास्ट करेगा। सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर किया जाएगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीम कहां देखें?

क्रिकेट प्रेमी भारत में IND vs ZIM, T20I सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

First Published - July 12, 2024 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट