facebookmetapixel
AGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीबBusiness Standard BFSI Summit 2025 LIVEOrkla India का IPO आज से खुला, जानिए कितना है GMP और कितनी तेजी दिखा रहा है बाजार₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्सStock Market Update: सेंसेक्स ने पकड़ी रफ्तार, निफ्टी 26,050 के पार; ट्रंप ने US-India ट्रेड डील के दिए संकेतTRAI का बड़ा फैसला! अब हर कॉलर की पहचान करेगी CNAP सर्विस

ZIM v IND 2024: टीम में वापसी पर योगदान देना अच्छा रहा- Dion Myers

ZIM v IND 2024: भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला से पहले मायर्स ने अपना पिछला मैच सितंबर 2021 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।

Last Updated- July 12, 2024 | 1:13 PM IST
Zimbabwe vs India T20 match
Zimbabwe vs India T20 match

ZIM v IND 2024: जिम्बाब्वे के डियोन मायर्स ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के तीसरे मैच में अर्धशतक लगाकर तीन साल के लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी को यादगार बनाया।

मायर्स ने इंग्लैंड में विश्वविद्यालय की डिग्री हासिल करने के लिए 2021 में खेल से ब्रेक लिया था। मैच में हालांकि उनकी 49 गेंद में 66 रन की पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई। भारत श्रृंखला में 2-1 से आगे है। भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला से पहले मायर्स ने अपना पिछला मैच सितंबर 2021 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।

मायर्स ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह शानदार वापसी है। यह उस सपने की तरह जिसे आप युवा खिलाड़ी के तौर पर देखते हैं। मैं खुद को मिले समर्थन के लिए वास्तव में अपनी टीम के साथियों और अपने परिवार को धन्यवाद देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ वर्षों में समय कठिन था, लेकिन मैं रास्ता ढूंढने में कामयाब रहा, इसलिए मुझे इस पर बहुत गर्व है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में वापस आना…यह बहुत अच्छा माहौल है। मैं आगे चलकर इस टीम से और भी बहुत कुछ की उम्मीद करता हूं और भविष्य के लिए बहुत उत्साहित हूं।’’ मायर्स ने कहा तीन साल तक क्रिकेट से दूर रहना उनके लिए अच्छा साबित हुआ। इस 21 साल के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ जब आप सिस्टम या सेट-अप से बाहर होते हैं तो कभी-कभी यह मदद करता है । इससे आपको भविष्य के लिए योजना बनाने का समय मिलता है। आप यह सोचते है कि आप टीम को क्या बेहतर दे सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खेल से दूर रहने पर मुझे अपने बारे में कुछ और चीजें समझने में मदद मिली और मुझे अधिक समझदार होने की जरूरत थी।’’ मायर्स के लिए हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी निराशाजनक रही। अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके ओवर में 28 रन ठोक डाले और बल्लेबाजी में वह खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गये थे।

उन्होंने ने हालांकि इस निराशा को पीछे छोड़कर तीसरे मैच में शानदार वापसी की। उन्होंने कहा,‘‘ मेरे लिए सीखने के लिहाज से यह शानदार मौका था। खराब प्रदर्शन के बावजूद मेरा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ था।

First Published - July 12, 2024 | 1:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट