facebookmetapixel
सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजी

Ind vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित टी20 मैच में भारत को पांच विकेट से हराया

श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मंगलवार को दूसरे मैच में भी बारिश ने खलल डाला।

Last Updated- December 13, 2023 | 10:16 AM IST
Second T20 International - South Africa v India
Second T20 International - South Africa v India

बड़े स्कोर वाले मैच में तबरेज शम्सी की किफायती गेंदबाजी (चार ओवर में 18 रन पर एक विकेट) के बाद सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी। श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मंगलवार को दूसरे मैच में भी बारिश ने खलल डाला।

भारतीय पारी के आखिरी ओवर में बारिश के कारण खेल में रुकावट आयी। उस समय टीम का स्कोर 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन था। दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति जीत के लिए 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उसने सात गेंद शेष रहते पांच विकेट गंवा कर मैच जीत लिया। बारिश के कारण मैदान गीला होने के बाद गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हो गयी थी जिसका दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया। हेंड्रिक्स ने 27 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाने के अलावा मैथ्यू ब्रीट्जस्के (सात गेंद में 16 रन) के साथ पहले विकेट के लिए महज 17 गेंद में 42 रन की साझेदारी की।

उन्होंने कप्तान एडेन मार्कराम (17 गेंद में 30 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 गेंद में 54 रन की साझेदारी कर टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। भारत के लिए मुकेश कुमार ने तीन ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिये। भारत के लिए रिंकू सिंह ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 39 गेंद में नाबाद 68 पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाने के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। सूर्यकुमार ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये। उन्होंने तिलक वर्मा (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 गेंद में 49 रन की साझेदारी की मैच में भारत की वापसी करायी।

तिलक ने दबाव वाली परिस्थितियों में 20 गेंद की पारी में चार चौका और एक छक्का लगाया । रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में 14 गेंद में एक चौका और एक छक्का जड़ 19 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 3.3 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच शम्सी ने हालांकि सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

उन्होंने बड़े स्कोर वाले मैच में भारतीय बल्लेबाजों को रोके रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए हेंड्रिक्स ने मोहम्मद सिराज पर तीन चौके जबकि ब्रीट्जस्के ने अर्शदीप के खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाया। वह तीसरे ओवर में गफलत का शिकार होकर रन आउट हुए।

कप्तान एडेन मार्कराम ने मुकेश के खिलाफ हैट्रिक चौके के साथ टीम का आक्रामक तेवर जारी रखा तो वहीं हेंड्रिक्स ने पांचवें और छठे ओवर में कुलदीप और अर्शदीप के खिलाफ दो-दो चौके लगाये जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 78 रन हो गया। मुकेश ने अपने अगले ओवर में छक्का खाने के बाद मार्कराम को चलता किया तो वहीं कुलदीप ने हेंड्रिक्स और सिराज ने हेनरिच क्लासेन (सात रन) को आउट कर मैच में भारत की वापसी की कोशिश की। जरूरी रनगति कम होने के कारण अनुभवी डेविड मिलर (17) और ट्रिस्टन स्टब्स बिना जोखिम उठाये बल्लेबाजी की। इस दौरान मिलर ने मुकेश के खिलाफ शानदार छक्का जडा लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गये। एंडिले फेलुकवायो ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ छक्का लगाकर टीम को आसान जीत दिला दी।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गये। तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बेखौफ बल्लेबाजी कर रन गति को बढ़ाया। उन्होंने तीसरे ओवर में यानसेन के खिलाफ छक्का और तीन चौके लगाये तो वही सूर्यकुमार गेराल्ड कोएत्जी का स्वागत दो चौके और एक छक्का से किया। उन्होंने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे किये।

सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में महज 1164 गेंदों में 2000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच के रिकॉर्ड (1283 गेंद) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इस सूची में ग्लेन मैक्सवेल (1304), मिलर (1398) और लोकेश राहुल (1415) क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर है। कोएत्जी ने छठे ओवर में तिलक की पारी को खत्म कर भारत को तीसरा झटका दिया। सूर्यकुमार और रिंकू ने अगले कुछ ओवरों में सतर्कता से बल्लेबाजी की।

भारतीय कप्तान ने 11वें ओवर में यानसेन के खिलाफ छक्का और फिर एक रन के साथ 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। रिंकू सिंह ने ओवर की आखिरी दो गेंदों पर चौके जडे जिससे भारत के रनों का शतक पूरा हुआ। शम्सी के खिलाफ सूर्यकुमार यादव बाउंड्री के पास यानसेन द्वारा लपके गये। कप्तान एडेन मार्कराम की गेंद पर जितेश शर्मा (एक) छक्का लगाने के प्रयास में आउट हुए। इसी ओवर में एक रन के साथ रिंकू ने 30 गेंद में करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। रिंकू ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 180 रन के करीब पहुंचाया। कोएत्जी ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर जडेजा और अर्शदीप (शून्य) को आउट किया। इसके बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा ।

First Published - December 13, 2023 | 10:16 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट