facebookmetapixel
डिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटियादोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस क्लेम में 15% का उछाल, EV लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा: रिपोर्टभावनगर पहुंचे PM मोदी, ₹34,200 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ; कांग्रेस पर साधा निशानाFlipkart Minutes और Bigbasket ने क्विक कॉमर्स में बढ़ाई रफ्तार, आईफोन-17 अब मिनटों मेंट्रंप-जिनपिंग के बीच फोन कॉल: टिकटॉक डील पर बनी सहमति, दोनों देशों के बीच व्यापार व यूक्रेन युद्ध पर चर्चाBS Blueprint: आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा खरीद में तेजी और IPR पूरी तरह भारत में, रक्षा सचिव सिंह ने कहापाक-सऊदी रक्षा समझौते पर भारत का सतर्क रुखइस दीवाली चमकेंगे नए सितारे त्योहारी महीने में सुपरस्टार्स के बिना ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं कई बड़ी फिल्मेंGST कटौती से सौर पंप होंगे सस्ते, किसानों को सालाना 1,750 करोड़ का लाभ: प्रह्लाद जोशीतीन महीने में 50% चढ़ गया FMCG Share, ब्रोकरेज ने कहा – अभी तो शुरुआत, ₹400 तक जाएगा भाव

IND vs SA Final Weather Report: फाइनल पर भी मंडरा रहा बारिश का साया, जानें ग्रैंड फिनाले के दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) के फाइनल मैच से पहले बारबाडोस पहुंच गई है।

Last Updated- June 28, 2024 | 7:43 PM IST
Ind vs SA Weather Report

IND vs SA Final, Weather Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल का महामुकाबला कल यानी शनिवार को खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैच की तरह फाइनल मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

बता दें कि टीम इंडिया ने गत चैम्पियन इंग्लैंड को सेमीफाइनल मैच में पटकनी देकर फाइनल मैच में जगह बना ली है जबकि दक्षिण अफ्रीका पहले सेमीफाइनल में अफ़ग़ानिस्तान को हराकर फिनाले में पहुंच गई थी।

कैरेबियाई देश में खराब मौसम की स्थिति हर मैच से पहले चर्चा का विषय बनी रहती है और भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को होने वाले फाइनल मैच से पहले भी चिंता का विषय कुछ अलग नहीं है।

29 जून को पूरे दिन बारिश के आसार

कई मौसम एजेंसियों के अनुसार, 29 जून को पूरे दिन बारिश की संभावना है। इससे मैच के शनिवार को होने उम्मीद कम है और मुकाबला रिजर्व डे तक जा सकता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था। हालांकि, ग्रैंड फिनाले के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। तो अगर बारिश की स्थिति में फाइनल 29 जून को पूरा नहीं हुआ तो यह 30 जून को खेला जाएगा।

29 जून को बारबाडोस में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Accuweather, com के अनुसार, बारबाडोस में सुबह बारिश होने की संभावना है। हालांकि, फिर दिन भर बादल छाए रहेंगे और शाम को आंधी आने की भी आशंका है। इसके अलावा वेदर चैनल की रिपोर्ट की माने तो पूरे दिन बारिश का मौसम बने रह सकता है।

अगर बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?

मान लीजिये अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार का फाइनल बारिश की वजह से पूरा नहीं होता है तो खेल रविवार को होगा। हालांकि, रविवार को भी सूरज के निकलने की उम्मीद कम है क्योंकि क्योंकि उस दिन के लिए भी भारी मौसम की आशंका जताई गई है।

Ind vs SA के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

SA vs IND के बीच पिछले पांच मैचों का रिकॉर्ड
Date Result Venue 1st Innings 2nd Innings
2023-12-14 IND win by 106 runs New Wanderers Stadium, Johannesburg IND – 201/7 (20.0) SA – 95/10 (13.5)
2023-12-12 SA win by 5 wickets (DLS method) St George’s Park, Gqeberha IND – 180/7 (19.3) SA – 154/5 (13.5)
2022-10-30 SA win by 5 wickets Perth Stadium, Perth IND – 133/9 (20.0) SA – 137/5 (19.4)
2022-10-04 SA win by 49 runs Holkar Stadium, Indore SA – 227/3 (20.0) IND – 178/10 (18.3)
2022-10-02 IND win by 16 runs Barsapara Cricket Stadium, Guwahati IND – 237/3 (20.0) SA – 221/3 (20.0)

बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) के फाइनल मैच से पहले बारबाडोस पहुंच गई है। भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है।

First Published - June 28, 2024 | 7:43 PM IST

संबंधित पोस्ट