facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा झटका! दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर, बढ़ीं टीम इंडिया की मुश्किलें

IND vs ENG : जडेजा और केएल राहुल के बाहर होने की वजह से टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी। कोहली की गैर-मौजूदगी में इन दोनों खिलाड़ियों का बाहर होना किसी मुसीबत से कम नहीं है।

Last Updated- January 29, 2024 | 5:13 PM IST
KL Rahul-केएल राहुल

इंग्लैंड के हाथों अपनी सरजमीं पार बुरी तरह हारने वाली भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मिडल आर्डर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप (196 रन) के जोशीले शतक के बाद डेब्यू मैच खेल रहे बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले (62 रन देकर सात विकेट) के जादुई स्पैल से इंग्लैंड ने भारत पर 28 रन की यादगार जीत से पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी। घरेलू टेस्ट में 2013 के बाद यह भारत की चौथी हार है।

पहले मैच में रविंद्र जडेजा तेजी से एक रन लेने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के सीधे थ्रो से रन आउट हो गये। वह इस दौरान हैमस्ट्रिंग को पकड़कर चल रहे थे।

हैमस्ट्रिंग के कारण जडेजा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर

हैमस्ट्रिंग के कारण रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। उन्हें भी दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द के कार्रण विजाग में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा है।

सरफराज खान टीम में शामिल

चोटिल इन दोनों खिलाडियों के स्थान पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan), सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को भारत की टीम में शामिल किया गया है।

विराट कोहली पहले से ही बाहर

बता दें कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। उन्होंने निजी कारणों की वजह से सीरीज शुरू होने से पहले ही दो मैचों के लिए नाम वापस ले लिया था।

टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ी

जडेजा और केएल राहुल के बाहर होने की वजह से टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी। कोहली की गैर-मौजूदगी में इन दोनों खिलाड़ियों का बाहर होना किसी मुसीबत से कम नहीं है।

जडेजा ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्ले से 87 रन जोड़े थे जबकि राहुल ने भी मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 86 रन की अहम पारी खेली थी। पहले नंबर शुभमन गिल और तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर कुछ ख़ास नहीं कर सके। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ेगा।

First Published - January 29, 2024 | 5:12 PM IST

संबंधित पोस्ट