IND vs ENG 3rd Test Match: गुजरात के राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी इंग्लैंड की टीम 71.1 ओवर में 319 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि आश्विन को एक-एक विकेट मिला।
इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन डकेत ने 153 रन की शानदार पारी खेली जिसके दम पर इंग्लैंड 300 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन और ऑली पॉप ने 39 रन बनाये।
कुलदीप यादव (77 रन देकर दो विकेट) ने लय हासिल कर भारत को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में दबदबा बनाने में मदद की जिससे इंग्लैंड की टीम शनिवार को लंच तक पांच विकेट पर 290 रन बनाकर जूझ रही थी।
हालांकि, लंच के बाद जडेजा तो बेन स्टोक्स को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करवा भारत की मैच में मजबूत वापसी कर दी। इसके अलग ही ओवर की पहली गेंद पर बेन फॉक्स भी आउट हो गए। इंग्लैंड के 224 रन के स्कोर पर सिर्फ दो विकेट गिरे थे जिसके बाद अगले 95 रनों में पूरी टीम पेवलियन लौट गई।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 445 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और रविंद्र जडेजा ने 112 रन की पारी खेली।
इसके अलावा अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमश: 62 और 46 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने चार जबकि रेहान अहमद ने दो विकेट चटकाए।
अंत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी 30 रनों की अहम साझेदारी निभाई जिससे टीम इंडिया को 450 रन के करीब पहुंचने में मदद मिली। बुमराह ने अच्छी पारी खेलते हुए 26 रन बनाये जबकि दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन 37 रन बना कर आउट हुए।